इरफान खान के बेटे को शूजित सरकार ने इसलिए किया अपनी फिल्म में साइन, अब हुआ खुलासा

दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन पहले ही उन्होंने अपनी दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 10:29 PM

दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन पहले ही उन्होंने अपनी दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. जबकि पहले ही यह जानकारी सामने आ चुकी है कि बाबिल शूजीत सरकार निर्देशित फिल्म में नजर आनेवाले हैं जो रोनी लाहिरी द्वारा निर्मित होगी. इससे ज्यादा फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शूजीत सरकार ने बाबिल के साथ काम करने के बारे में बोला कि इरफान के साथ ‘संपर्क में’ रहने का उनका तरीका कैसा था. उन्होंने कहा, “हमारी पूरी बात यह थी कि हम इरफान के जाने के बाद अलग नहीं होना चाहते थे. हम बस चाहते थे, कि हम संपर्क में रहें… बाबिल एक छोटा लड़का है, हमने उसे बचपन से देखा है, जब वह बड़ा हो रहा था, और इरफ़ान हमेशा उसके बारे में चिंतित रहते थे कि वह आगे क्या करने वाला है. लेकिन अब हम उनके संपर्क में हैं, हम काम करने जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “बाबिल अभी काफी छोटा है और उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन किसी तरह, यह काफी अच्छा लगता है कि हम अभी भी इरफान के संपर्क में हैं.” बता दें कि, शूजित की हालिया रिलीज़ फिल्म सरदार उधम में मुख्य भूमिका निभाने के लिए इरफ़ान ही उनकी पहली पसंद थे, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा. आखिरकार उनकी जगह विक्की कौशल को कास्ट किया गया.

वहीं रोनी ने कहा कि, आगे बढ़ना मुश्किल था. इरफान सर के साथ, एक्टर से ज्यादा वो एक दोस्त थे जो फिल्म का हिस्सा थे. हमने उनके साथ काम किया था, हम दोस्त थे. लेकिन किस्मत में कुछ और ही था. इसलिए यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन फिर आखिरकार हमें आगे बढ़ना पड़ा. “

Also Read: रणवीर सिंह ने किया खुलासा- 3 दिन बाद ही बाजीराव मस्तानी की शूटिंग छोड़ना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा

बीते दिनों बाबिल खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने की घोषणा की थी. बाबिल ने कहा था, वह ‘अपना सबकुछ अभिनय को देने जा रहे हैं’. स्टार किड ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी और अपने खास ‘सच्चे’ दोस्तों को ‘अलविदा’ कहा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह उन सभी को बहुत याद करेंगे और उन्हें यह महसूस कराने के लिए कि वे अपने हैं, सभी को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version