26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मां-पापा मुझे माफ करना, आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की’, यह लिख शूटर कोनिका ने मौत को लगाया गले

Shooter Konica Layak: शूटर कोनिका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि -‘मां-पापा मुझे माफ करना, आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की.

Shooter Konica Layak: भारत की उभरती हुई युवा निशानेबाज कोनिका लायक ने आत्महत्या कर खेल जगत को सदमे में डाल दिया है. झारखंड के धनबाद की रहने वाली 26 वर्षीय कोनिका इसी साल उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने झारखंड सरकार और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से एक राइफल देने के लिए गुहार लगाई थी. बाद में अभिनेता सोनू सूद ने कोनिका तक जर्मन राइफल पहुंचाया था. वहीं सोनू सूद ने कोनिका की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है.

सोनू ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि मुझे याद है कोनिका ने ओलंपिक्स में मेडल लाने का वादा किया था, लेकिन आज सब कुछ खत्म हो गया सोनधनसार के अनुग्रह नगर की रहने वाली एयर राइफल शूटर कोनिका लायक का अंतिम संस्कार हावड़ा के बाली घाट पर गुरुवार को किया गया. दाह संस्कार में माता वीणा लायक व पिता पार्थो प्रतिम लायक, बड़ी बहन तन्नु लायक, उसके पति और ससुर के अलावा कोनिका की मौसी सुदेश देवी तथा नजदीकी रिश्तेदार मौजूद थे. कई नजदीकी रिश्तेदार गुरुवार को हावड़ा पहुंचे. कोनिका ने हावड़ा के बिरेश्वर चटर्जी स्ट्रीट स्थित एक लेडिज हॉस्टल में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Also Read: यूट्यूब से सीखकर मध्यप्रदेश के पहलवान ने जीता गोल्ड, 10 सकेंड में ही खत्म किया फाइनल‌, देखें वीडियो

कोनिका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि -‘मां-पापा मुझे माफ करना, आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की.’ गुरुवार को लौटने वाली थी घर : कोनिका ने कुछ दिनों पहले घर वालों से बात की थी और कहा था कि वह गुरुवार को ट्रेनिंग सेंटर से धनबाद आ रही है. उसने कहा था कि कपड़े और सभी सामान की पैकिंग कर ली है, अब शादी की तैयारी करनी है. लेकिन घर वालों को क्या पता कि बेटी के आने के बदले उसकी मौत की सूचना मिली. कोनिका की मौत के बाद मुहल्ले के लोग हतप्रभ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें