पाकुड़ के महेशपुर की वादियों में संताल हूल की शूटिंग, संताल विद्रोह को किया जीवंत, 25 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा एलबम
Jharkhand News (महेशपुर, पाकुड़) : झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के कई ऐसे रमणीय स्थल हैं जो लोगों की आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ऐसे ही कई हरी-भरी वादियों में कई संताली एलबम की शूटिंग की जा चुकी है. हाल में ही महेशपुर प्रखंड स्थित बांसलोई नदी के किनारे, सुगनी पहाड़, जीवनपुर, रघुनाथपुर व भौंरीकोचा गांव के हरी-भरी वादियों में संताली एलबम गाना का शूटिंग किया गया है.
Jharkhand News (महेशपुर, पाकुड़) : झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के कई ऐसे रमणीय स्थल हैं जो लोगों की आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ऐसे ही कई हरी-भरी वादियों में कई संताली एलबम की शूटिंग की जा चुकी है. हाल में ही महेशपुर प्रखंड स्थित बांसलोई नदी के किनारे, सुगनी पहाड़, जीवनपुर, रघुनाथपुर व भौंरीकोचा गांव के हरी-भरी वादियों में संताली एलबम गाना का शूटिंग किया गया है.
संताली एलबम के निर्देशक कैलाश मुर्मू ने बताया कि 1955-56 के संताल विद्रोह की याद को ताजा करने को लेकर संताली एलबम का नाम संताल हूल रखा गया है. एलबम को आगामी 25 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. लोक कलाकारों द्वारा झारखंड सहित अन्य राज्यों पर अलग पहचान देने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि एलबम हिंदी भाषा में बनाया गया है. हिंदी भाषा में बनाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ हमारे सिदो-कान्हू-मुर्मू एवं चांद-भैरव मुर्मू के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाना है. वहीं, निर्माता रंगीता मुर्मू ने बताया कि संताल परगना का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व रहा है. आनेवाले दिनों में जिले के महेशपुर में भी पर्यटन की असीम संभावनाएं है. यहां के मनमोहक दृश्य लोगों को काफी आनंदित करते हैं. इसीलिए संताली हूल एलबम की शूटिंग यहां करने का निर्णय लिया गया.
संताली एलबम के प्रोड्यूसर रंगीता मुर्मू, रेखा हांसदा व संगीतकार स्टेफन टुडू, बाबुधन मुर्मू हैं. इसमें कलाकार होपोना मुर्मू, देवीधन मुर्मू, साइमन मरांडी, ताला मरांडी, सुरेश सोरेन, महेश सोरेन, लीलु मुर्मू, अगनेश मरांडी, फिलीपसन सोरेन, शिवराम मुर्मू, संदीप सोरेन, दिनेश टुडू सहित कई कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है.
Posted By : Samir Ranjan.