22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में मवेशी काटने का मामला: आरोपियों की दुकानों को जलाया, खरौंधी बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल

Jharkhand News: इस घटना की वजह से आसपास के दुकानदार भयभीत हैं. दुकनदारों ने कहा कि जिस तरह से आगजनी की गयी है, उससे कई दुकानों को क्षति पहुंच सकती थी. आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद कराने के दौरान ही इन दुकानों को रविवार को सुबह में भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिला में मवेशी काटने के आरोपियों की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. दुकानें जलकर खाक हो गयीं. गनीमत यह रही कि आसपास की दुकानों में आग नहीं लगी. मामला खरौंधी थाना क्षेत्र के खरौंधी बाजार का है. रविवार देर रात अज्ञात लोगों की ओर से की गयी आगजनी में 5 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इन 5 दुकानों में एक दुकान डीसी प्रजापति एवं चार दुकानें आरोपियों की थीं.

एक दिन पहले ही दुकानों में लोगों ने की थी तोड़फोड़

इससे पहले रविवार की सुबह ही आक्रोशित लोगों ने मवेशी काटने के आरोपियों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान डीसी प्रजापति की भी दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी थी. बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे अज्ञात लोगों ने दुकानों में आग लगा दी.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में मवेशी काटने पर तनाव, ग्रामीणों ने आरोपी की दुकान में की तोड़फोड़, थाना घेरा

इस तरह देर रात ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

दुकान में आग लगने के बाद विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे रमेश जायसवाल ने आग बुझाने का प्रयास किया. उनके प्रयास से ही आसपास की 5-7 दुकानें जलने से बच गयीं. गश्ती पर निकले थाना प्रभारी भी उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने भी पहल की और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिन लोगों की दुकानें जली हैं, उनके नाम मनव्वर अंसारी, अजमेर अंसारी, सजमेर अंसारी एवं गुड्डू अंसारी हैं.

Undefined
गढ़वा में मवेशी काटने का मामला: आरोपियों की दुकानों को जलाया, खरौंधी बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल 2

आगजनी की घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल

आगजनी की इस घटना की वजह से आसपास के दुकानदार भयभीत हैं. दुकनदारों ने कहा कि जिस तरह से दुकानों में आग लगायी गयी है, उससे कई दुकानों को क्षति पहुंच सकती थी. रविवार को ही आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद कराने के दौरान इन दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद रात में कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानों में आग लगा दी.

Also Read: Jharkhand news: संतान नहीं होने पर पत्नी को जिंदा जलाया, गढ़वा के रंका में आरोपी पति विकास साव गिरफ्तार

दुकान जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दुकानदारों ने मांग की है कि जिन लोगों ने दुकानों में आग लगायी है, उनकी पहचान करके उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती के दौरान हमलोगों ने देखा कि दुकानें जल रहीं हैं. आग फैलने से रोकने केलिए सिपाहियों एवं ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी ला-लाकर आग को बुझाया. उन्होंने कहा कि आगजनी करने वाले लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

गढ़वा के खरौंधी से अभिमन्यू कुमार की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें