धनबाद के BBMKU में शिक्षकों की है घोर कमी, गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
धनबाद के BBMKU विवि में शिक्षकों की काफी कमी है. इसलिए इस माह के अंत में वह राज्य सरकार को सूचना देकर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू कर देंगे.
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इस माह के अंत 300 गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मंगलवार को यह जानकारी कुलपति प्रो सुखदेव भोइ ने बीबीएमकेयू में पत्रकारों को दी. बताया कि अभी इस नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. वह जनवरी महीने के अंत तक इसके लिए इंतजार करेंगे. अभी विवि में शिक्षकों की काफी कमी है. इसलिए इस माह के अंत में वह राज्य सरकार को सूचना देकर यह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिनका आवेदन पहले से विवि के पास है. उन्हें अलग से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. वहीं जो गेस्ट शिक्षक अभी विवि में कार्यरत है, उन्हें भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा. शिक्षकों की नियुक्ति 11 महीने के लिए किया जाएगा. वोकेशनल कोर्स में कारपेंट्री, पॉटरी और अमीन जैसे कोर्स शुरू किये जायेंगे.
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिए स्थानीय को प्राथमिकता
कुलपति ने बताया कि विवि में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के नियोजन में स्थानीय युवाओं को प्राथमिता दी जायेगी. विवि सभी सफाई कर्मचारी, माली और प्यून के पदों पर स्थानीय युवाओं को नियोजन दिया जाएगा.
विवि में होगी यूपीएससी की कोचिंग
कुलपति ने बताया कि विवि में जल्द ही छात्रों के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू करेंगे. इसमें विवि के शिक्षक ही पढ़ाएंगे. जरूरत पड़ने पर बाहर से भी विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे. इसे प्रसिद्ध सुपर 30 के तर्ज पर शुरू किया जाएगा. अभी इसे ट्रायल बेसिस शुरू किया जाएगा. यह कोचिंग क्लास शाम के छह से आठ बजे तक संचालित किए जाएंगे.
Also Read: साहिबगंज जहाज हादसे में गंगा से निकाला गया छह हाइवा, 102 घंटे बाद मिला लापता ड्राइवर का शव
यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप
कुलपति ने बताया कि उन्होंने सरकार के पास यूजी और पीजी करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का प्रपोजल रखा है. सरकार की योजना में भी इस तरह का प्रपोजल शामिल है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो वे यूजी और पीजी करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दिलाएंगे.
मार्च तक अपडेट कर लेंगे सभी लेट सेशन
कुलपति श्री भोइ ने कहा कि मार्च तक सभी सेमेस्टर का बैकलॉग क्लियर करने का योजना है. सरकार का आदेश है कि अगले सेशन के लिए एक जुलाई से फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए. वहीं चार जनवरी को न्यू एजुकेशन पॉलिसी की मीटिंग रांची में है. इसमें एनइपी शुरू करने में आ रही सभी प्रकार के त्रुटियों को दूर कर लिया जाएगा. 15 जनवरी तक बीबीएमकेयू भी एनइपी को लेकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
अगले सत्र से एनइपी होगा व्यवस्थित
कुलपति ने बताया कि बीबीएमकेयू देश के उन गिने चुने विश्वविद्यालयों में है जहां एनइपी सबसे पहले लागू किया गया है. हालांकि अभी हमारे पास एनइपी के मानकों के अनुसार आधारभूत संरचना नहीं है. शिक्षकों की भारी कमी है, लेकिन अगले सत्र से इसे व्यवस्थित तरीके से लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से वोकेशन कोर्स में कारपेंट्री, पॉटरी और अमीन जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे.