नरपतगंज में शादी समारोह के दौरान चली गोली, एक महिला की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
नरपतगंज के बीबीगंज में शादी समारोह के दौरान चली गोली में एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड के बीबीगंज में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात गोली चलने से जहां एक महिला की मौत हो गयी वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों में एक पुरुष सहित दो महिला शामिल है.
गले में गोली लगी थी
बताया जाता है कि गोली कांड में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल महिला 35 वर्षीय शांति देवी को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक मृतका के गले में गोली लगी थी.
इलाज के लिए रेफर
वहीं गंभीर रूप से घायल 48 वर्षीय संजय यादव, 35 वर्षीय संजीला देवी व 32 वर्षीय जुली देवी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल संजय यादव व संजीला देवी को गोली बाया कंधे में लगी है जबकि जुली देवी को नाक के समीप छाती व मुंह में गोली व छर्रा लगा है.
पुलिस ने ली जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थाना के नरेंद्र सिंह व परवेज अहमद पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतका शांति देवी के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया में जूट गए. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले कर आये उनके परिजनों व ग्रामीणों से उक्त पुलिस पदाधिकारियों ने घटित गोली कांड के संदर्भ में जानकारी ली.
शादी का कार्यक्रम चल रहा था
अस्पताल में मौजूद मृतका व गंभीर रूप से घायलों के परिजनों ने पुलिस को घटित घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि नरपतगंज प्रखंड के बीबीगंज गांव निवासी उपेंद्र यादव नामक एक व्यक्ति की पुत्री की बुधवार की रात को शादी थी. भरगामा प्रखंड के खुजुरी से बारात आयी थी. बारात के दरवाजे लगने के बाद वरमाला के बाद शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चली और चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए अनु मंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
परिजनों में चीत्कार
घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से ना केवल अस्पताल का माहौल गमगीन दिखा बल्कि अस्पताल में अफरा तफरी का भी माहौल दिखा. बताया जाता है कि मृतका एक पुत्री व एक पुत्र है. इधर अस्पताल में मृतका के शव से लिपट कर विलाप कर रहे उसके पति शोभानंद यादव व मृतका की बड़ी गोतनी निर्मला देवी सहित अन्य परिजनों व गंभीर रूप से घायल परिजनों को ग्रामीण संतावना देने में लगे रहे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.