Loading election data...

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सर्विस रिवॉल्वर में मैगजीन लोड करने के दौरान चली गोली, STF जवान RIMS रेफर

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के जंगलों में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. अभियान से लौटने के बाद 25 वर्षीय करण कुमार दास कराईकेला स्कूल में अपनी सर्विस रिवॉल्वर की मैगजीन लोड कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. इससे उनके पैर में गोली लग गई है.

By Guru Swarup Mishra | September 25, 2022 6:42 PM

Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली अभियान से लौटने के बाद रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल जवान को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ जवान अपनी सर्विस रिवॉल्वर में मैगजीन लोड कर रहे थे, तभी गोली चल गयी.

सर्विस बंदूक से चल गयी गोली

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के जंगलों में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. अभियान से लौटने के बाद 25 वर्षीय करण कुमार दास कराईकेला स्कूल में अपनी सर्विस रिवॉल्वर की मैगजीन लोड कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. इसके कारण करण कुमार दास के पैर में गोली लग गई है. पैर से गोली आर पार हो जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. आनन-फानन में घायल जवान को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : मेदिनीनगर नगर निगम के उपनगर आयुक्त व SBI के बैंक अधिकारी के बीच जमकर मारपीट, FIR दर्ज

बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर

इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सली अभियान से लौटने के बाद एसटीएफ के जवान कराईकेला स्कूल में मैगजीन लोड कर रहे थे. इस दौरान गोली चल गई है. इससे जवान के पैर में गोली लग गयी है और ये गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के व्यवसायी दिलीप मेहता की हरियाणा में हत्या, चाकू घोंपा, फिर डाल दिया तेजाब

रिपोर्ट: रवि मोहंती, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version