गाजियाबाद में दिनदहाड़े शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी से जुड़ा है विवाद

गाजियाबाद में अपराधियों ने मोबाइल शॉप संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी. मोबाइल शॉप में बैठे व्यापारी को सिर में पिस्टल से 2 गोलियां मारी और तीसरी मिस हो गई. ये पूरी वारदात पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई. हत्या के बाद अपराधियों ने सड़क पर खुलेआम 2 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए.

By Sandeep kumar | May 23, 2023 3:23 PM
an image

Ghaziabad : दिनदहाड़े हत्या की वारदात का मामला सामने आया है. कस्बा मुरादनगर में मंगलवार को अपराधियों ने मोबाइल शॉप संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मोबाइल शॉप में बैठे व्यापारी को सिर में पिस्टल से 2 गोलियां मारी और तीसरी मिस हो गई. ये पूरी वारदात पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई. हत्या के बाद अपराधियों ने सड़क पर खुलेआम 2 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

हत्या के बाद हवा में फायरिंग करते फरार हुए बदमाश

मुरादनगर कस्बे की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी मुकेश गोयल (43 साल) की रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने मोबाइल शॉप है. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वे दुकान के अंदर अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे. उसी वक्त बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए. उन्होंने पिस्टल से गोलियां चलाईं. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए. पुलिस भी पहुंच गई. घायल व्यापारी को तुरंत गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मुकेश गोयल को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वही इस वारदात के बाद व्यापारियों ने दुकाने बंद कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. मुकेश के दो बच्चे हैं. उनका मोबाइल शाप घर के नीचे बना हुआ था. जानकारी के मुताबिक इस वारदात में मकान के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है.

घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा – DCP रवि कुमार

वहीं DCP रवि कुमार, ACP निमिष पाटिल मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की है. वारदात के खुलासे में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. DCP रवि कुमार ने बताया, आज सुबह करीब 9 बजे मुरादनगर में रेलवे रोड पर मुकेश गोयल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. जिन्हें अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है. फील्ड यूनिट, क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस टीमों का गठन किया गया है. घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा.

Exit mobile version