Stree 2: फिर लौट रही हैं ‘स्त्री’, हॉरर और कॉमेडी भरी इस फिल्म में इस एक्टर की होगी दमदार एंट्री!
रिपोर्ट के अनुसार,“अमर कौशिक और उनके लेखकों की टीम पिछले कुछ समय से स्त्री 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और उन्होंने आखिरकार एक ऐसे सब्जेक्ट को लॉक कर दिया है जो पहले भाग की विरासत को आगे लेकर जायेगा.
अमर कौशिक ने 2018 में में एक निर्देशक के तौर पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत स्त्री के साथ शुरुआत की थी. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान थे. यह हॉरर कॉमेडी एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. तब से स्त्री 2 के सीक्वल को लेकर बात हो रही है लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दिनेश विजान ने स्त्री 2 की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और अगले साल की शुरुआत में सीक्वल के आने की उम्मीद है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एकबार फिर साथ आने को तैयार है.
स्क्रिप्ट अच्छी तरह से आकार ले चुकी है
पिंकविला ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि,“अमर और उनके लेखकों की टीम पिछले कुछ समय से स्त्री 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और उन्होंने आखिरकार एक ऐसे सब्जेक्ट को लॉक कर दिया है जो पहले भाग की विरासत को आगे लेकर जायेगा. वे सभी उम्मीदों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसलिए सीक्वल बनाने के लिए हर तरफ से दबाव के बावजूद स्त्री 2 बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं की. स्क्रिप्ट अच्छी तरह से आकार ले चुकी है और टीम अब अगले साल इसे फ्लोर पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.”
प्री-प्रोडक्शन नवंबर में होगा शुरू
वेबसाइट को सूत्र ने आगे बताया, फिलहाल पेपरवर्क का काम चल रहा है, प्री-प्रोडक्शन नवंबर में भेड़िया की रिलीज के बाद शुरू होगा. सूत्र ने आगे बताया, “2023 की पहली तिमाही में इसे फ्लोर पर ले जाने की है.” सूत्र के अनुसार, स्त्री और भेड़िया एक ही ब्रह्मांड का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा,“श्रद्धा ने भेड़िया के एक गीत में छोटी सी भूमिका निभाई है और अब वरुण धवन के भी स्त्री 2 में एक भूमिका निभाने की उम्मीद है. भेड़िया की कहानी अंततः स्त्री की ओर ले जाती है और यह मैडॉक की अनूठी डरावनी कहानी पेश करेगी.”
Also Read: Ram Setu vs Thank God BO Collection Day 5: थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिछड़ी, जानें राम सेतु की कमाई
दिनेश विजन इस फिल्म पर भी कर रहे काम
स्त्री और भेड़िया के अलावा दिनेश विजन आयुष्मान खुराना और सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक वैम्पायर फिल्म भी बना रहे हैं और यह भी हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड का हिस्सा बनने जा रहा है. सूत्र ने कहा, “तीन एक कंपनी है, जो स्ट्री के साथ शुरू हुई थी. अमर वैम्पायर फिल्म में भी रचनात्मक रूप से शामिल हैं, जो अगले साल शुरू होगी.”