Siddhant Kapoor: ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए सिद्धांत कपूर, लेकिन माननी पड़ेगी पुलिस की एक बात
सिद्धांत कपूर बेंगलुरु पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. बता दें कि बीते दिन मादक पदार्थ लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Siddhant Kapoor Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को सोमवार को एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक्टर को जमानत मिल गई है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में रेड मारा था, जहां ये पार्टी हुई थी.
सिद्धांत कपूर हुए रिहा
बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिए गए अन्य चार लोगों को भी जमानत पर रिहा कर दिया है. डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमाशंकर गुलेड ने बताया कि सिद्धांत कपूर और चार अन्य लोगों को जब भी बुलाया जाएगा, उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा. बता दें कि बीते दिन ही एक्टर को मादक पदार्थ लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
Bengaluru, Karnataka | Siddhant Kapoor's medical shows he had consumed drugs. We've already arrested him and are following procedure. We will be sending him to further* custody: DCP East Bheemashankar S Guled pic.twitter.com/UvYcinotkQ
— ANI (@ANI) June 13, 2022
सिद्धांत कपूर ने लिया था ड्रग्स
वहीं, पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया था कि, ‘‘इसकी पुष्टि हुई है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए. उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आयी है. पुलिस ने बताया था कि रविवार रात को एमजी रोड पर एक पॉश होटल में रेव पार्टी चल रही थी, तभी पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा था.
Also Read: Shraddha kapoor के भाई सिद्धांत कपूर को पुलिस ने लिया हिरासत में, ड्रग्स लेने का आरोप, जानें पूरा मामला
शक्ति कपूर ने बेटे को लेकर कही थी ये बात
वहीं, एक्टर शक्ति कपूर ने अपने बेटे सिद्धांत कपूर को लेकर ईटाइम्स से बातचीत में कहा था कि, “मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं- यह संभव नहीं है.” उन्होंने आगे बोलने से इनकार कर दिया और यह कहते हुए छोटा सा जवाब दिया कि यह असंभव है. बता दें कि सिद्धांत, शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे के बेटे है.
सिद्धांत कपूर फिल्मों में काम कर चुके है
सिद्धांत कपूर ने ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘अगली’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक रहे हैं. पुलिस ने 2020 में कन्नड़ फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थों के दुरुपयोग का खुलासा किया था. उसने तब अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी तथा पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया था. (भाषा इनपुट के साथ)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.