19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shraddha Kapoor कुछ इस कदर थिरकीं भाई की शादी में, फैंस पूछे अरे आप तो परी से भी ज्यादा . . .

Shraddha Kapoor viral video, Shraddha Kapoor instagram images: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आने वाले 3 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इससे पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक स्लो मो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा की शादी में मालदीव्स में हैं. प्रियांक निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाज़ा मोरानी से शादी कर रहे हैं. इस शादी में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ कपूर परिवार के बाकी सदस्यों के साथ उपस्थित हैं.

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आने वाले 3 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इससे पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक स्लो मो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा की शादी में मालदीव्स में हैं. प्रियांक निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाज़ा मोरानी से शादी कर रहे हैं. इस शादी में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ कपूर परिवार के बाकी सदस्यों के साथ उपस्थित हैं.

श्रद्धा ने भाई को ऐसे किया विश

श्रद्धा कपूर ने नए जोड़े के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, “मेरे भाई @priyaankksharma को बधाई और अब bhabhie मेरी प्यारी Shazlet @shazamorani आप लोगों को एक शादी की ढेर सारी बधाई💫 & happyiest birthday @priyaankksharma 😘 आपसे बहुत प्यार करता हूँ! !! 💜 श्रद्धा अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं, और वो इसे अपना सबसे बेहतरीन जन्मदिन बता रही हैं.

कुछ यूं नजर आ रही हैं श्रद्धा

भाई प्रियंक की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इस शादी में श्रद्धा कपूर बिल्कुल हटके कपड़ों में कजिन की शादी में मस्ती करती दिख रही हैं। शादी के पहले हल्दी की रस्म के लिए श्रद्धा कपूर ने हल्के आसमानी कलर का फूलों की कढ़ाई वाला लहंगा चुना है। जिसमे उनका क्यूट लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

लव रंजन की फिल्म में रणबीर के साथ बन रही है श्रद्धा की जोड़ी

लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज़ होगी. फिल्म के रिलीज़ तारीख की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हुई है. लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह ख़बर साझा की है. आपको बता दें श्रद्धा पिछली बार स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. वो आशिकी 2, एक विलन, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें