श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) की शुरुआत हो चुकी है. कांवरियों के सुल्तानगंज आने का सिलसिला जारी है. इस बीच सावन मेला में ट्रेनों की संख्या भी इस रूट पर बढ़ा दी गयी है. सुल्तानगंज स्टेशन पर अब अधिक ट्रेनों का ठहराव भी होने लगा है.
श्रावणी मेला 2022 पर पूर्व रेलवे की ओर से एक और स्पेशल ट्रेन मिली है. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर के रास्ते दानापुर-साहिबगंज के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 03236 दानापुर-साहिबगंज साप्ताहिक श्रावणी मेला 17 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को सुबह 04.52 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी. दिन के 1.20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03235 साहिबगंज-दानापुर साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिन के 2.30 बजे साहिबगंज से प्रस्थान करेगी और रात 11.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
Also Read: सुल्तानगंज नाम से भाजपा को आपत्ति, श्रावणी मेला उद्घाटन मंच से मंत्री का एलान- आज से बोलें अजगैवीनाथ धाम
ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, भागलपुर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर रुकेगी.पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है.
सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि ट्रेन नंबर 03235 साहिबगंज-दानापुर साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से 16 जुलाई से उपलब्ध होगी. सामान्य मेल व एक्सप्रेस किराये के अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूल किया जायेगा. रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं होगी. तत्काल कोटा नहीं मिलेगा.
शनिवार की रात 12.30 बजे से सुबह 3.30 बजे तक रेलवे टिकट की बुकिंग नहीं हो सकेगी. कोलकाता स्थित रेलवे के डाटा सेंटर में सिस्टम अपग्रेडेशन का काम कराया जायेगा. इसके मद्देनजर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, इंटरनेट बुकिंग, कंप्यूटरकृत पूछताछ केंद्र, पर्सनल मैनेजमेंट सिस्टम, रिटायरिंग रूम बुकिंग आदि की सुविधाएं बंद रहेगी. इससे संबंध में पूर्व रेलवे ने पहले से ही घोषणा कर चुकी है. इस कार्य के वजह से पूर्व रेलवे के अलावा साउथ इस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में भी प्रभावी होगा.
Published By: Thakur Shaktilochan