18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2022: मंगलवार को 61 हजार कावंरियों का जत्था निकला बाबाधाम, जानें घाट से लेकर रास्ते का हाल

श्रावणी मेला 2022 के 13वें दिन मंगलवार को 61 हजार कांवरिया अजगैवीनगरी से गंगा जल उठा कर बाबाधाम देवघर के लिए प्रस्थान किये. दो साल के बाद लगे इस सावन मेला में कांवरियों का हुजूम उमड़ रहा है.

श्रावणी मेला के 13वें दिन मंगलवार को कृष्ण पक्ष त्रयोदशी पर 61 हजार कांवरियों ने अजगैवीनगरी में गंगा जल उठा कर बाबाधाम प्रस्थान किया. मौसम सुहाना हो जाने से कांवरियों को काफी राहत मिली. इधर गंगा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि गंगा अभी सीढ़ी तक नहीं आयी है. कांवरियों को कच्चा घाट पर काफी परेशानी हो रही है.

गंगाघाट से लेकर कांवरिया पथ तक केसरियामय

बिहार, झारखंड, असम, बंगाल, ओड़िशा, यूपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली से कांवरिये लगातार पहुंच रहे हैं. गंगाघाट से लेकर कांवरिया पथ तक चप्पा-चप्पा केसरियामय हो गया है. शाम के पांच तक सरकारी आंकड़े के अनुसार 05 महिला सहित 1105 डाक बम प्रमाण पत्र लेकर देवघर रवाना हुए. वहीं 59280 सामान्य कांवरियों ने गंगाजल उठाया.

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक ने जल उठाया

छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सह मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सपरिवार देवघर जाने को लेकर सुलतानगंज पहुंचे. सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक सपरिवार नयी सीढ़ी घाट पहुंचकर शाम मे गंगा की भव्य महाआरती में शामिल हुए. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण व उत्तरी मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम आदि उपस्थित थे.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: कृष्णा बम की उम्र 70 पार, लेकिन तेज रफ्तार में पहुंचीं बाबाधाम, नाचती-झूमती चढ़ाया जल
कांवरियों को मिल रही हैं सुविधाएं

अजगैवीनाथ गंगा घाट से भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा और उनके परिवार के सदस्यों ने गंगाजल भरकर पैदल बाबाधाम प्रस्थान किया. उन्होंने कहा इस साल बिहार सरकार ने बेहतर व्यवस्था की है. उनकी पत्नी मनीषा झा ने बताया कि अन्य साल के अपेक्षा इस साल चलने में आराम मिल रहा है. साथ में अर्णव कुमार डुगु, अशोक सिंह, हेमंत कुमार उर्फ पिंटू झा, पेरू मंडल भी हैं.

गंगाघाट पर महाआरती से भक्तिमय हो गया माहौल

अजगैवीनाथ मंदिर घाट एवं नवनिर्मित नमामि गंगे घाट पर बिहार राज्य पर्यटन विभाग की ओर से भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. नेतृत्व जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के संयोजक संजीव झा कर रहे हैं.

शंख, डमरू, घंटी की ध्वनि से गूंज उठा पूरा वातावरण

मंगलवार को हजारों कांवरिया गंगा स्नान के बाद आरती में शामिल हुए. महाआरती के दौरान पूरा वातावरण शंख, डमरू, घंटी की ध्वनि से गूंज उठा और माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान गंगा घाट पर मनोरम दृश्य उत्पन्न हो रहा था. श्रद्धालु भक्ति भाव से ओत-प्रोत थे. पंडित नवीन झा, शिवम चौधरी व देव मिश्रा सहयोग कर रहे थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें