श्रावणी मेला: देवघर यात्रा के दौरान दो कांवरियों की मौत, यूपी के राजेश और जहानाबाद की महिला ने तोड़ा दम
सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर जाने के क्रम में उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिला के एक कांवरिया की मौत कटोरिया में हो गयी. जबकि एक महिला कांवरिया की मौत वज्रपात के कारण हो गयी.
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कार द्वारा बाबाधाम जाने के दौरान कटोरिया में अचानक तबीयत बिगड़ने से उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिला के एक कांवरिया की मौत हो गयी. वे अपनी ही कार से पांच साथियों के साथ देवघर जा रहे थे. घटना को लेकर साथी कांवरियों में कोहराम मचा हुआ है. मृत कांवरिया की पहचान महाराजगंज जिला के फरिंदा गांव निवासी राधेश्याम जायसवाल के पुत्र राजेश कुमार जायसवाल (48 वर्ष) के रूप में हुई है.
छाती के नीचे दर्द की शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरिंदा निवासी कांवरिया राजेश कुमार जायसवाल अपनी मित्र मंडली के साथ शुक्रवार की सुबह सुल्तानगंज पहुंचे. वहां अचानक उन्हें छाती के नीचे दर्द की शिकायत हुई. सभी साथी उन्हें स्वास्थ्य विभाग के शिविर में ले जाकर करीब डेढ़ घंटा रख कर प्राथमिक उपचार कराया. तबीयत ठीक लगने पर सभी घाट पर जाकर गंगाजल भरे. फिर वहां से टोटो से ही कार तक आये.
कटोरिया बाजार में तबीयत फिर बिगड़ी
देवघर जाने के दौरान कटोरिया बाजार में उनकी तबीयत फिर बिगड़ी. देवघर रोड स्थित एक प्राइवेट क्लनिक में वे कार से खुद पैदल चलकर गये. चिकित्सक द्वारा दवा लिखने के दौरान ही वे गिर पड़े. फिर उन्हें आनन-फानन में उठा कर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार, डा दीपक भगत व डा कृपासिंधु ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में हवलदार का बेटा टेंपो सवार यात्रियों से करता था लूटपाट, साथी लूटेरों संग गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिये बांका भेजा
इसके साथ ही साथी कांवरिया पिंटू गुप्ता, आनंद जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, वंशी पासवान व निहार सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. सूचना के बाद कटोरिया थाना से एएसआइ एसके सुमन भी दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे और मृत कांवरिया के साथी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.
वज्रपात से महिला कांवरिया हुई बेहोश
सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जा रही जहानाबाद जिला की एक महिला कांवरिया शुक्रवार की दोपहर झमाझाम बारिश के साथ हुई वज्रपात के दौरान गिरकर बेहोश हो गयी. जख्मी कांवरिया को साथ चल रहे अन्य परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
वज्रपात के बाद कांवरिया पथ पर गिरी महिला
जख्मी कांवरिया का नाम रेशमा देवी (45 वर्ष) पित स्व मुरारी सिंह ग्राम तिशौर थाना हुलाशगंज जिला जहानाबाद बताया गया है. जख्मी कांवरिया की बहन बंटी गौतम ग्राम शेरघाटी (गया) ने बताया कि कोल्हुआ मोड़ के निकट उसकी बहन रेशमा देवी करीब दस कदम आगे चल रही थी. तभी अचानक जोर वज्रपात की गर्जन हुई. जिससे रेशमा देवी कच्ची पथ पर ही गिरकर बेहोश हो गयी. जख्मी कांवरिया को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया.