Shravani Mela: धनबाद होकर सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, जसीडीह स्टेशन पर बढ़ा ठहराव का समय

धनबाद होकर चलने वाली सुल्तानगंज की ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में जसीडीह स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 10:37 AM
an image

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि की गयी है. वहीं धनबाद होकर चलने वाली सुल्तानगंज की ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. धनबाद स्टेशन में सोमवार की शाम 7.15 बजे ट्रेन संख्या 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस के पहुंचते ही बोल-बम के नारे गूंजने लगे. यह ट्रेन सोमवार को धनबाद होकर सुल्तानगंज के लिए जाती है. वहीं ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन है. मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को ट्रेन धनबाद स्टेशन से शाम 7.10 बजे प्रस्थान करेगी. भागलपुर के लिए 13403 वनांचल एक्सप्रेस रोजाना रात 11.33 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है.

इन ट्रेनों के ठहराव में बदलाव नहीं

  • 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस

  • 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस

  • 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस

  • 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी ट्रेनों का ठहराव पांच मिनट के लिए किया गया है.

जसीडीह से धनबाद के लिए खुलने वाली ट्रेनें

  • 18106 जयनगर-राउलकेला एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रात तीन बजे

  • 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस रोजाना सुबह 5.15 बजे.

  • 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस सोमवार को दोपहर 1.10 बजे.

  • 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस रोजाना 1.31 बजे.

  • 18620 इंटरसिटी एक्सप्रेस रोजाना रात 8.40 बजे.

  • 18621 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस रोजाना 8.53 बजे.

  • 15028 मौर्य एक्सप्रेस रोजाना 10.56 बजे.

  • 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 1.10 बजे.

  • 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार की शाम 5.55 बजे .

  • 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस मंगलवार की राम 9.57 बजे.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: बाबा बैद्यनाथ पर अरघा सिस्टम से ही होगा जलाभिषेक, शीघ्रदर्शनम कूपन का रेट तय, जानें कितना

Exit mobile version