Loading election data...

Shravani Mela 2024: बाबा बैद्यनाथ को पसंद है सुल्तानगंज का गंगा जल, भक्त इसके लिए करते हैं कठोर तपस्या, जानें क्यों?

Shravani Mela 2024: सावन में देवघर शिवमय है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज से लाए गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इससे वे प्रसन्न होते हैं.

By Ashish Srivastav | July 28, 2024 8:09 PM
an image

Shravani Mela 2024: सावन के महीने में अलग-अलग राज्यों से लोग बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने देवघर आते हैं. भगवान शिव के धाम पहुंचने वाले इन भक्तों में अधिकतर सुल्तानगंज से लाए गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक करते हैं. आज हम आपको इस परंपरा के बारे में बताएंगे.

क्या है परंपरा?

बैद्यनाथ धाम जाने वाले लगभग सभी श्रद्धालु यात्रा से पहले अपने साथ गंगा जल भरकर ले जाते हैं. इनमें से अधिकतर शिव भक्त गंगा जल सुल्तानगंज से लेते हैं. मान्यता है कि सुल्तानगंज का गंगा जल चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होते हैं.

Shravani mela 2024: बाबा बैद्यनाथ को पसंद है सुल्तानगंज का गंगा जल, भक्त इसके लिए करते हैं कठोर तपस्या, जानें क्यों? 3

Also read: Shravani Mela: सावन में 1 माह शिव भक्तों से गुलजार रहता है देवघर, कैसे पहुंचें बाबाधाम?

पौराणिक कथाएं क्या कहती हैं?

बाबा बैद्यनाथ को सुल्तानगंज का गंगा जल चढ़ाने के पीछे पौराणिक कथाएं हैं. कहा जाता है, कि भगवान श्री राम ने सबसे पहले सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर देवघर बाबा की यात्रा की थी. उसके बाद से ही इस परंपरा की शुरुआत हुई.

शिवप्रिया हैं गंगा

कथाओं के अनुसार, गंगा को शिवप्रिया कहा गया है और गंगा का जल सबसे शुद्ध माना जाता है. इसलिए श्रद्धालु गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं.

Shravani mela 2024: बाबा बैद्यनाथ को पसंद है सुल्तानगंज का गंगा जल, भक्त इसके लिए करते हैं कठोर तपस्या, जानें क्यों? 4

Also read: Shravani Mela: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम क्यों है सबसे खास?

सुल्तानगंज का गंगा जल ही क्यों?

देवघर से सबसे नजदीक सुल्तानगंज है. यहां गंगा बहती है. यह भी एक वजह है कि कांवरिए यात्रा से पहले सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर अपनी यात्रा को शुरू करते हैं.

Also read: Shravani Mela 2024: देवघर में बिहार-झारखंड के अफसरों ने किया मंथन, AI से क्राउड मैनेजमेंट, बाबाधाम एप से मिलेंगी सूचनाएं

85 किलोमिटर की पैदल यात्रा

बैजनाथ धाम जाने वाले डाक बम की 85 किलोमीटर की यात्रा की शुरुआत सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर होती है. उसके बाद बिना आराम किए वे बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं. बता दें कि, आज के पांच साल पहले सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ तक कावरिया पथ की दूरी लगभग 110 किलोमीटर थी. लेकिन अब कावरिया पथ की दूरी कम हो जाने से श्रद्धालुओं को 85 किलोमीट ही चलना होता है.

Also read: Shravani Mela 2024 : सावन में कांवरियों से गुलजार है बाबाधाम, डाक बम भी बाबा का कर रहे जलाभिषेक, डाक बम की ये है खासियत

Exit mobile version