Shravani Mela: भोले के भक्तों के लिए खुशखबरी, बाबा मंदिर और बासुकिनाथ धाम के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा

4200 रुपये में सिर्फ बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराया जायेगा तथा वहीं उतरा जायेगा. यह बासुकिनाथ में मौजूद भक्तों के लिए होगा.

By Sameer Oraon | August 10, 2024 3:04 PM
an image

देवघर : केदारनाथ व माता वैष्णो देवी के तर्ज पर बाबा मंदिर समेत बासुकिनाथ धाम के हवाई दर्शन के लिए अब बाबा नगरी में भी भक्तों की सुविधा के लिए सरकार हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए नागर विमानन विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने देवघर पर्यटन विभाग को इस योजना के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है.

चार तरह के बनाये गये हैं पैकेज

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें चार तरह के पैकेज बनाये गये हैं. पहले पैकेज में 4200 रुपये में भक्तों को सात से 10 मिनट में बाबा मंदिर का दर्शन कराया जायेगा. दूसरे पैकेज में 4200 रुपये में सिर्फ बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराया जायेगा तथा वहीं उतरा जायेगा. यह बासुकिनाथ में मौजूद भक्तों के लिए होगा. तीसरे पैकेज के अंतर्गत 5500 रुपये देवघर बाबा मंदिर से लेकर त्रिकुट पहाड़ का चक्कर लगाकर वापस लाया जायेगा.

हथगढ़ मैदान से शुरू होगी सेवा

वहीं चौथा पैकेज 6600 रुपये का होगा, जिसमें बाबा मंदिर का दर्शन कराने के बाद बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराकर बासुकिनाथ में ही छोड़ दिया जायेगा. सभी पैकेज का निर्धारित दर एक व्यक्ति के लिए होगा तथा उक्त राशि के अलावा जीएसटी अतिरिक्त लगेगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर से यह सेवा हथगढ़ मैदान से प्रारंभ करने के लिए जगह का चयन किया गया है. वहीं यात्रियों को फिलहाल बुकिंग के लिए हथगढ़ मैदान से ही काउंटर से टिकट उपलब्ध कराया जायेगा. बाद में टिकट की सुविधा को ऑनलाइन करने की भी योजना चल रही है.

Also Read: Shravani Mela 2024 : रांची के पहाड़ी बाबा की हुई भव्य संध्या महाआरती, बम भोले के जयघोष से गूंजा पहाड़ी मंदिर

Exit mobile version