कानपुर एयरपोर्ट का हुआ श्री गणेश, बेंगलुरु की फ्लाइट में 142 यात्रियों ने भरी उड़ान
नया टर्मिनल बुधवार को यात्रियों के लिए खोल दिया गया. यहां पर जय हो उद्घोष के साथ इस टर्मिनल पर बेंगलुरु की फ्लाइट उतरी. विमान के यात्रियों का स्वागत किया गया.
कानपुर. बुधवार का दिन कानपुर के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया. 12 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था. नया टर्मिनल बुधवार को यात्रियों के लिए खोल दिया गया. यहां पर जय हो उद्घोष के साथ इस टर्मिनल पर बेंगलुरु की फ्लाइट उतरी. विमान के यात्रियों का स्वागत किया गया. इसके कुछ देर बाद कानपुर से 142 यात्रियों को लेकर यही फ्लाइट बेंगलुरु के लिए निर्धारित समय पर रवाना हुई. एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने इसकी सुंदरता की तारीफ की. इसके साथ ही पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद दिया.
पहली फ्लाइट बेंगलुरु की उतरी
न्यू टर्मिनल से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट बुधवार को उतरी. फ्लाइट तय समय से 10 मिनट पूर्व ही यहां पर आ गई. यात्री नए एयरपोर्ट को देखकर खुशी से झूम उठे. यात्रियों ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि कानपुर एयरपोर्ट इतना भव्य होगा. बताते चले कि 26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन मुख्यमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया था. लेकिन उपकरण के स्थानांतरण के कारण एयरपोर्ट उस दिन चालू नहीं हो पाया था. 12 दिन बाद नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोला दिया गया. अब 16 जून से कानपुर-दिल्ली की उड़ान भी शुरू होने की उम्मीद है. इंडिगो अपनी सेवाएं देगा. इस पर लगातार मंथन जारी है. दिल्ली की विमान सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल भी जारी हो गया है.
Also Read: अलीगढ़ मंडल में रोपे जाएंगे एक करोड़ 19 लाख से अधिक पौधे, सरकारी विभागों से स्थल चयन कर गड्ढा खोदने का निर्देश
फाइटर प्लेन की लैंडिंग वाला पहला एयरपोर्ट
बता दें कि चकेरी एयरपोर्ट पर एक जनवरी से 31 दिसंबर-2022 तक 2095 बार फ्लाइटें आईं और गईं. साथ ही 4,84,696 यात्रियों ने सफर किया. यह चकेरी एयरपोर्ट के इतिहास में रिकॉर्ड है. मौजूदा समय मे इंडिगो की मुंबई, बेंगलुरु तो स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई फ्लाइटें नियमित उड़ानें भरती हैं. वहीं यह यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां पर फाइटर जेट (प्लेन) की लैंडिंग हो सकेगी.