Loading election data...

रामगढ़ : श्री कृष्ण विद्या मंदिर की तीसरी कक्षा की छात्रा निवृत्ति बनी बेबी मॉडल

'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' इस कहावत को चरितार्थ किया है श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ की तीसरी कक्षा की छात्रा निवृत्ति गुप्ता ने. प्रतिभासंपन्न निवृत्ति को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन में स्प्रिंग स्टोर के द्वारा बेबी मॉडल के तौर पर चुना गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 5:46 PM
an image

रामगढ़ : ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ इस कहावत को चरितार्थ किया है श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ की तीसरी कक्षा की छात्रा निवृत्ति गुप्ता ने. प्रतिभासंपन्न निवृत्ति को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन में स्प्रिंग स्टोर के द्वारा बेबी मॉडल के तौर पर चुना गया है. ब्लीज टुडे जो कि एक मॉडलिंग कंपनी है, ने होनहार छात्रा को बेबी मॉडल के रूप में साइन किया है. यह कंपनी भारत के अलावा नेपाल, दुबई, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया एवं इंडोनेशिया में कार्य करती है. अभी हाल ही में निवृत्ति का वीडियो सूट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर रिलीज किया गया है. कंपनी उन्हें और भी मौके देने वाली है.

पढ़ाई के साथ-साथ डांस में भी है निवृति की रुचि

निवृत्ति ना केवल पढ़ने – लिखने में होशियार है बल्कि वह बहुत ही अच्छा डांस भी करती है. उन्होंने नृत्य के लिए अनेक पुरस्कार प्राप्त किया है. अभी कुछ ही दिन पहले ‘रांची पटना वंदे भारत ट्रेन’ के उद्घाटन के अवसर पर निवृत्ति ने नृत्य प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी थी.

Also Read: Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत इन इलाकों में झमाझम बारिश, जानें अगले सात दिनों तक मौसम का हाल

स्कूल की शिक्षकों का भी मिलता है समर्थन

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, प्रशासक एस पी सिन्हा तथा प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने निवृत्ति के इस उपलब्धि की भूरी – भूरी प्रशंसा की तथा बधाई देते हुए भविष्य में अच्छा करने की प्रेरणा दी. विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं में भी छात्रा की उपलब्धि से हर्ष व्याप्त है.

Exit mobile version