16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shree Yantra Benefits: धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना से होगी धन की वृद्धि, जानें पूजा व‍िध‍ि

Shree Yantra Benefits: मान्‍यता है कि श्री यंत्र देवी लक्ष्‍मी को सबसे अधिक प्रिय है. इस यंत्र की उपस्थिति भर से देवी लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है. पुराणों में इस बात का उल्‍लेख मिलता है कि आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए धन की देवी लक्ष्‍मी की पूजा करनी चाहिए.

Shree Yantra Benefits: धन कमाना और उसे जोड़ना हर व्‍यक्ति चाहता है.मगर, स्थितियां परिस्थितियां हर वक्‍त एक जैसी नहीं होती हैं. कई बार अथक प्रयासों के बाद भी व्‍यक्ति पर आर्थिक संकट मंडराता रहता है. ऐसे में थोड़ी समझादारी के साथ-साथ धार्मिक कार्य करने से भी आर्थिक संकटों को दूर करने का रास्‍ता मिल सकता है. पुराणों में इस बात का उल्‍लेख मिलता है कि आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए धन की देवी लक्ष्‍मी की पूजा करनी चाहिए.

Shree Yantra Benefits: श्री यंत्र के प्रकार

श्री यंत्र दो आकृतियों में आता है एक उर्ध्वमुखी और दूसरा अधोमुखी.उर्ध्वमुखी का मतलब होता है ऊपर की ओर और अधोमुखी का मतलब होता है नीचे की ओर. शास्त्रों में उर्ध्वमुखी श्री यंत्र को ज्यादा मान्यता दी गई है.

Shree Yantra Benefits: श्री यंत्र के बारे में जानें 

ऐसी मान्‍यता है कि श्री यंत्र देवी लक्ष्‍मी को सबसे अधिक प्रिय है. इस यंत्र की उपस्थिति भर से देवी लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है.आप जहां भी श्री यंत्र को स्‍थापित करेंगी वहीं देवी लक्ष्‍मी का स्‍थाई निवास हो जाएगा. बहुत सारे लोग इसे तिजोरी या पुजा के मंदिर में रखते हैं.इससे वहां पर देवी लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती हैं. श्री यंत्र रेखाओं और बिंदुओं से कई कोण बनाता है. इस के कोणों में उतनी ही शक्ति समाहित होती हैं जितनी किसी पवित्र मंत्र में होती है. श्री यंत्र में 9 कौणों से मिल कर छोटे-छोट 45 कोंण बनते हैं. इतना ही नहीं श्रीयंत्र में कुल 9 चक्र होते हैं जो कि 9 देवियों का प्रतीक होते हैं.

Benefits of Dhan lakshmi yantra: (धन लक्ष्मी यंत्र के लाभ)

आइये जानते हैं Laxmi Yantra benefits in hindi :

1. इस यंत्र की महिमा से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है.

2. घर में कभी धन की कमी नहीं होती और सुख-शांति बनी रहती है.

3. यह चमत्कारी यंत्र आपको सभी प्रकार के आर्थिक संकटों से बचाने के लिए बहुत प्रभावकारी माना गया है.

4. अगर परिवार का कोई भी व्यक्ति बहुत समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो इस यंत्र की विधि विधान से पूजा करने से उस रोग में लाभ मिलता है.

5. इस यंत्र की महिमा से आपका कोई भी पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलता है और जल्द ही कर्ज से छुटकारा प्राप्त होता है.

6. प्रतिदिन इस यंत्र की पूजा-अर्चना करने से नये-नये धनप्राप्ति के मार्ग उपलब्ध होते है.

Benefits of Dhan lakshmi yantra: श्री यंत्र की कैसे करें पूजा 

अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में देवी लक्ष्‍मी की कृपा, धन, वैभव और एश्‍वर्य बना रहे तो इसके लिए आपको विधि के साथ करनी चाहिए.इतना ही नहीं आपको इसकी स्‍थापना भी सही प्रकार से करनी चाहिए.बाजार में आपको श्री यंत्र कई धातुओं का मिल जाएगा मगर, आप जब इसे घर लाएं तो शुभ मुहुर्त में ही इसे स्‍थापित करें.अगर आप घर में श्री यंत्र रख रही हैं तो इसकी पूजा वैसे ही करें जैसे आप और देवी देवताओं की करती हैं.आचार्य सतीश की ब्‍लॉग से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक श्री यंत्र की पूजा इस प्रकार होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें