Loading election data...

Janmashtami in Mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू

Mathura Krishna Janmashtami 2023: कान्हा के स्वागत के लिए मथुरा-वृंदावन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं. चहुंओर जन्माष्टमी की धूम है. लल्ला के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की होड़ मची हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | September 7, 2023 4:59 PM
undefined
Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 7
मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिरों में आज जन्म लेंगे कान्हा

Krishna Janmashtami Puja in Mathura: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिरों में 7 सितंबर दिन गुरुवार यानि आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा. यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में आज मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे. इस मौके पर मथुरा-वृंदावन के गली-गली में हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. पर

Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 8
श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य आयोजन मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर पर हो रहा है. आज सुबह से ही भक्त मंदिर के गेट पर पहुंच गए है. वह अपने आराध्य देव के दर्शन करने के लिए आतूर है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में श्रद्धा भाव दिख रहा है.

Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 9
वृंदावन में कान्हा के जन्मोत्सव का जश्न

कान्हा के जन्मोत्सव का जश्न मनाने के लिए ब्रजवासी ही नहीं, पूरा देश उत्साहित है. इस मौके पर वृंदावन की छटा देखने लायक है. वृंदावन में मंदिर झिलमिल झालर की रोशनी से जगमगा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 10
जन्मोत्सव के उत्साह में भक्त कृष्णमय

मथुरा नगरी में चहुंओर कृष्ण-कृष्ण और सिर्फ कृष्ण ही सुनाई दे रहा है. जन्मोत्सव के उत्साह में भक्त कृष्णमय हैं. इसी कड़ी में श्रीकृष्ण जन्म स्थान से बाल कलाकारों ने नगर यात्रा निकाली.

Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 11
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम

मथुरा नगरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उत्साह में भक्त कृष्णमय हैं. वृंदावन के प्राचीन मंदिरों में सुबह से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम मची है. अभिषेक के दौरान मंदिर जयकारों से गुजायमान हो गए. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ी है.

Janmashtami in mathura: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के स्वागत में बज रहे ढोल-मंजीरा और डमरू 12
आज मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे

मथुरा के प्रमुख मंदिरों में आज मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे. इस मौके पर गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. वृंदावन में विद्यापीठ चौराहा से लेकर ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की करीब 500 मीटर लंबी कतार लगी हुई है. भक्त हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपते हुए आराध्य के दर्शन को आतुर हैं.

Next Article

Exit mobile version