गढ़वा: अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में भक्ति का सागर उमड़ पड़ा. गढ़वा जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह और उमंग देखा गया. हर तरफ जय श्री राम के नारों से माहौल गुंजायमान था. पूरे शहर को भगवा झंडे से पाट दिया गया था. कड़ाके की ठंड और कोहरा के बावजूद लोग अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना, झांकी, जुलूस व शोभायात्रा की तैयारी में लगे रहे. शहर के मेनरोड में जगह-जगह स्टॉल लगाकर मिठाइयां बांटी जा रही थी. कई जगह भक्तों को पुड़ी-सब्जी खिलायी जा रही थी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के प्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर और श्री रामलला मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. सड़कों पर भगवा झंडा के साथ जगह-जगह रामभक्त झूमते दिखे. युवतियां स्कूटी व बाइक से भगवा वस्त्र धारण किये जुलूस में शामिल रही. वहीं काफी संख्या में महिलाएं भी हाथों में भगवा झंडा लिए जुलूस में जय श्री राम के नारे लगा रही थी.
श्री रामनवमी पूजा समिति ने निकाली झांकी
शहर के काली मंदिर के प्रांगण से श्री रामनवमी पूजा समिति जेनरल के अध्यक्ष दौलत सोनी की अध्यक्षता में तथा भाजपा नगर मंडल उमेश कश्यप के नेतृत्व में भव्य झांकी निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में शामिल रामभक्त नाचते-गाते जयकारे लगाते परिसर से निकले और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए श्री रामलला मंदिर पहुंचकर पूजा की. इसमें समिति के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में शहर के युवा व व्यवसायी शामिल हुए.
मां गढ़देवी मंदिर से निकली भव्य रथ यात्रा
मां गढ़देवी मंदिर से श्री राम कथा पूजा समिति के तत्वावधान में विशाल रथ यात्रा निकाली गयी. जिसमें मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय एवं विनोद जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. रथ यात्रा मंदिर से निकलकर शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंची, फिर वहां से मेन रोड होते हुए श्री रामलला मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर भोला चंद्रवंशी, चंदन जायसवाल, करीमन बघेल, विनय चंद्रवंशी, अनिल पांडेय व बीरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
देर शाम तक निकलता रहा जुलूस व झांकी
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देर शाम तक जुलूस व झांकी निकलती रही. जिसमें शामिल रामभक्त डीजे के धुन पर थिरकते दिखे. शहर के समीप के क्षेत्र से काफी उत्साह और उल्लास के साथ झांकी व जुलूस निकाली गयी.