Loading election data...

श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना : महाप्रभु को अर्पित करने के लिए हर घर से चावल व सुपारी का संग्रह

श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने बसंती कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में जगन्नाथ रथ की पूजा-अर्चना की. रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर इन रथों ने परिक्रमा की. इस दौरान सभी घरों से चावल व सुपारी संग्रह की गयी. जिसे श्री मंदिर भेजा जायेगा. वहां भगवान को इसे अर्पित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 11:03 PM
an image

पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना (विरासत गलियारा) का उद्घाटन 17 जनवरी को होना है. इसके लिए राज्य भर में श्री जगन्नाथ अर्पण रथों की परिक्रमा शुरू की गयी है. इसके तहत राउरकेला में 16 रथ पहुंचे हैं. यह रथ राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) अंचल समेत अलग-अलग में परिक्रमा करेंगे. शनिवार शाम राज्य के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने बसंती कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में जगन्नाथ रथ की पूजा-अर्चना की. रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर इन रथों ने परिक्रमा की. इस दौरान सभी घरों से चावल व सुपारी संग्रह की गयी. जिसे श्री मंदिर भेजा जायेगा. वहां भगवान को इसे अर्पित किया जायेगा. रविवार सुबह से परिक्रमा शुरू हुई और सूर्यास्त के बाद रथ को रोक दिया गया. रविवार को सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-6, सेक्टर-16, सेक्टर-13, निगम के वार्ड क्रमांक-22 की मधुसूदनपाली समेत छेंड कॉलोनी तथा वार्ड एक में रथों की परिक्रमा हुई. इस दौरान कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, बंधपोष जगन्नाथ मंदिर, टिंबर कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर, छेंड जगन्नाथ मंदिर तथा वेदव्यास मंदिर में पूजा हुई. इस रथ परिक्रमा में तारिणी संकीर्तन मंडली, काली मंदिर संकीर्तन मंडली, श्री गौर हरि संकीर्तन मंडली, श्री श्री जगन्नाथ संकीर्तन मंडली, शिव मंदिर संकीर्तन मंडली, पतितपावन कला परिषद, श्री जगन्नाथ महिला कीर्तन मंडली की ओर से संकीर्तन किया गया. यह कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी तक चलेगा.

Exit mobile version