Shruti Haasan reacts on parents divorce : श्रुति हासन (Shruti Haasan )ने अपने हालिया इंटरव्यू में कमल हासन (Kamal Haasan)और सारिका (Sarika)के तलाक के बारे में खुलकर बात की है. इस जोड़ी ने 1988 में शादी की थी और 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. उनकी 16 साल की शादी तब खत्म हो गई जब श्रुति हासन टीनएजर थीं. श्रुति के अलावा इस कपल की एक और छोटी बेटी अक्षरा हासन भी हैं. श्रुति हासन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अलग हो गए क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर दो लोग नहीं रहना चाहते तो किसी भी कारण से उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए.
जूम डिजिटल के साथ बात करते हुए श्रुति हासन ने कहा, “मैं बस उनके (पेरेंट्स) अपनी लाईफ जीने के लिए उत्साहित थी. मुझे खुशी है कि वे अलग हो गए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दो लोगों अगर साथ में नहीं रहना चाहते तो उन्हें किसी भी कारण की वजह से जबरदस्ती नहीं रहना चाहिए. वो मेरे अद्भुत पेरेंट्स बने हुए हैं. मैं अपने पापा ज्यादा के करीब हूं. मेरी मां अच्छा कर रही हैं और वो हमारी जिंदगी का भी एक हिस्सा है.”
श्रुति ने आगे कहा कि, दोनों एकसाथ खुश नहीं थे. जब वे अलग हुए, तब मैं बहुत छोटी था और यह बहुत सरल था. वो एकसाथ रहकर उतने खुश नहीं थे जितना अलग होकर हैं.” बता दें कि श्रुति हासन हमेशा ही पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर मुखर रही हैं. वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं.
Also Read: सुष्मिता सेन की भाभी का खुलासा, Pavitra Rishta में इस एक्ट्रेस की वापसी नहीं | टॉप 10 न्यूज
श्रुति हासन इन दिनों अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि अपने घर के एक हिस्से को श्रुति ने डबिंग स्टूडियो में बदल दिया है. उन्होंने लिखा था, “ऑडियो सूट में घर से डबिंग! ऐसा अजीब समय – मैं अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए ब्रह्मांड को धन्यवाद देना कभी नहीं भूलती. मैं हर रोज की तरह सभी के लिए प्रार्थना करता हूं – ये अंधेरे समय हैं लेकिन हम प्रकाश और ताकत के साथ उभरेंगे. कृपया सुरक्षित रहें और यदि आप कर सकते हैं तो टीका लगवाएं. ”