Shaadi Muhurat 2022: खरमास समाप्त, इस दिन से बने रहे हैं शादी के लिए शुभ मुहूर्त,देखें पूरी सूची

Shaadi Muhurat 2022:अप्रैल माह में 17 तारीख से विवाह योग बन रहे हैं. इसके बाद अक्षय तृतीया जो कि 3 मई को है. यह अबूझ मुहूर्त माना जाता है. सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई में 15 और जून में 12 दिन रहेंगे. आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2022 3:08 PM

Shaadi Muhurat 2022: खरमास का समापन 14 अप्रैल को 10.30 बजे सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ समाप्त हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह की 17 तारीख से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त आरंभ हो जाएंगे जो कि 8 जुलाई तक रहेंगे. अप्रैल माह में कुल 5 दिन विवाह संपन्न हो पाएंगे. सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई में 15 और जून में 12 दिन रहेंगे. आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त.

शादी के लिए अप्रैल में हैं इतने शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी के लिए शुभ है.

मई के शुभ मुहूर्त

मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं. जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है.

जून में शादी के शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है.

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त

जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं. जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है.

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त

नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं. जो 21, 24, 25 और 27 नवंबर को है.

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त

दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है.

इतने दिन नहीं होंगे लग्न

अप्रैल माह में 17 तारीख से विवाह योग बन रहे हैं. इसके बाद अक्षय तृतीया जो कि 3 मई को है. यह अबूझ मुहूर्त माना जाता है. 8 जुलाई भड़ली नवमी तक विवाह होंगे. 9 जुलाई के बाद विवाह नहीं होंगे और फिर 26 नवंबर गुरु-शुक्र के उदय काल से विवाह आरंभ होंगे. यानि कुल 109 दिन विवाह नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version