25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shubham Encounter Case: बैंकमोड़ थाना प्रभारी समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक की मां शशि देवी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री व झारखंड के मुख्य सचिव से भी लिखित शिकायत की. फिर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब बाध्य होकर शशि देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

Dhanbad News: छह सितंबर को बैंकमोड़ गुरुद्वारा के निकट मुथूट फिनकाॅर्प में डकैती के दौरान एनकाउंटर में मारे गये युवक भूली निवासी शुभम सिंह राजपूत की मां शशि देवी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में शिकायतवाद दायर किया. इसमें शशि देवी ने बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी गौतम कुमार सिंह और उत्तम कुमार पर उसके 19 वर्षीय इकलौते पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता मो जावेद की ओर से दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि छह सितंबर को उसका पुत्र घरेलू कार्य से बैंकमोड़ गया था. पूर्वाह्न 10:15 बजे से 11:00 बजे के बीच शुभम ने देखा कि सिविल ड्रेस में प्रमोद कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, उत्तम कुमार एके 47 से गोली चलाते हुए दौड़ रहे हैं.

शुभम ने समझा कि अपराधियों के बीच गैंगवार हुआ है. डर से वह भी भागने लगा. तीनों ने उसको दौड़ा कर घेर लिया और पीके सिंह ने पीछे से उसको दो गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोप लगाया गया है कि घटना को अलग रूप देने के लिए तथा अपने बचाव में पूरे प्रकरण को एनकाउंटर का रूप देते हुए झूठा केस दर्ज किया गया.

Also Read: धनबाद में कोयला उत्पादन लक्ष्य बढ़ने से बीसीसीएल को करीब 700 करोड़ लाभ होने की है उम्मीद
शुभम एनकाउंटर मामला

घटना के बाद तीनों ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर साक्ष्य को छुपाया और नष्ट किया. मृतक की मां शशि देवी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री व झारखंड के मुख्य सचिव से भी लिखित शिकायत की. फिर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब बाध्य होकर शशि देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. बताते चलें कि पांच नवंबर 2022 को शुभम सिंह की मां शशि देवी झारखंड हाइकोर्ट में रिट पिटीशन क्रिमिनल-537/22 दायर कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें