West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी के बयान पर शुभेंदु का पलटवार, कहा- जब मुसीबत में पड़ती तो करती है सरेंडर
केंद्रीय मंत्री अमित शाह को फोन करने के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पलटवार पर प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने फिर निशाना साधा. कहा कि मैं सीएम का चुनौती स्वीकार करता हूं. सीएम मेरे खिलाफ कोर्ट जा सकती है.
West Bengal News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. कहा कि प्रमाण करने की कोई बात नहीं है. मैं दीदी की चुनौती स्वीकार करता हूं. उन्होंने दीदी को कोर्ट जाने की सलाह दी है. कहा कि जब वो मुसीबत में पड़ती हैं, तो हर बार सरेंडर करती हैं. कहा कि अंदर में सरेंडर और बाहर में हल्ला बोल ये दोनों काम नहीं होगा. मालूम हो कि टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन करने के शुभेंदु के बयान पर सीएम ममता ने फोन नहीं करने की बात कही थी. उन्होंने शुभेंदु के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि अगर साबित होने पर मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं.
सीएम ममता बनर्जी पर निशाना
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हमेशा कुछ न कुछ बोलती है. यह टैगोर का राज्य है. यहां गलतबयानी को राज्य की जनता काफी स्वीकार नहीं करती. इसलिए बेवजह के बयान से सीएम को बचना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में सिर्फ दो राष्ट्रीय पार्टी
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ दो राष्ट्रीय पार्टी है. एक ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक. कहा कि सीएम अपनी पार्टी का नाम कुछ रखे, लेकिन स्टेट्स नहीं मिलने वाला है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सीएम अपनी पार्टी का नाम अंतरजातीय तृणमूल कांग्रेस रख ले. कहा कि ईवीएम में पहले नेशनल पार्टी उसके बाद ही क्षेत्रीय पार्टी का नाम रहेगा. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया.
Also Read: ममता बनर्जी ने किया दावा, ‘यह साबित हुआ कि मैंने अमित शाह को फोन किया तो इस्तीफा दे दूंगी’
अगली लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से 35 सांसद मिलने का दावा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बंगाल पर विशेष निगाह है. कहा कि मई महीने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल आ रहे हैं. वहीं, कुछ समय बाद प्रधानमंत्री भी राज्य की जनता से भेंट करेंगे. कहा कि अगली बार 400 पार के नारा के साथ राज्य से 2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सांसद मिलने वाला है.
अमित शाह को फोन किये जाने का दूंगा प्रमाण
इससे पहले बुधवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किये जाने का प्रमाण वह उचित समय में देंगे. इस संबंध में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा ‘यह डर मुझे अच्छा लगा. इससे प्रधानमंत्री को आपने ‘किंभुत किमाकार’ कहा था. अब इस अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल आपने मेरे लिए किया. दिल्ली में फोन करने के लिए आपने एक लैंडलाइन का इस्तेमाल किया. मैं ठीक समय में इसका खुलासा करूंगा.
साबित हो जाये कि टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे के लिये शाह को फोन किया तो इस्तीफा दे दूंगी : ममता
इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोई फोन नहीं किया. इस प्रकार का जो भी आरोप लगाया जा रहा है, वह बेबुनियाद है और ऐसा सिर्फ उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी. कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा.
सिंगूर में शुभेंदु अधिकारी ने किया था दावा
बता दें कि मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी ने सिंगूर में एक सभा के दौरान दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने जब तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था, तो उसके बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन कर उनसे फैसले को निरस्त कराने का अनुरोध किया था.
मेरी पार्टी का नाम ‘ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस’
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल के बाद सभी दलों की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा करने का नियम था. यानी अगली समीक्षा 2026 में होनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने 2019 में ऐसा किया. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी का नाम ‘ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस’ रहेगा. अगर भाजपा को कोई समस्या है, तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं और हम आमलोगों से संपर्क करेंगे.