13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: शुभमन गिल की जन्म कुंडली में ग्रहों का मजबूत संयोग, जानें वर्ल्ड कप में कैसा रहेगा प्रदर्शन

Shubhman Gill in Kundali: शुभमन गिल का जन्म वृष लग्न में हुआ है. इनका जन्म नक्षत्र अश्लेशा के तीसरे चरण है. इनका राशि कर्क है, जिसे शुभमन गिल बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे. इनके वाणी में मधुरता बना रहेगा.

Shubhman Gill in Kundali: वर्ल्ड कप का दौर चल रहा है. सभी लोग यह जानना चाहते है इस वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी बेहतर तरीके से खेलेंगे और अपना प्रदर्शन कैसा करेंगे, कैसा रहेगा इन खिलाड़ी का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बहुत ही असमंजस की स्थिती बन जाती है. आइए जानते है गरखा के ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की कुंडली के अनुसार कैसा प्रदर्शन रहेगा. शुभमन गिल का जन्म 08 सितम्बर 1999. जन्म समय 12:00 रात्रि. जन्म स्थान पंजाब . शुभमन गिल का जन्म वृष लग्न में हुआ है. इनका जन्म नक्षत्र अश्लेशा के तीसरे चरण है. इनका राशि कर्क है, जिसे शुभमन गिल बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे. इनके वाणी में मधुरता बना रहेगा. आंतरिक शक्ति बहुत ही मजबूत है. यह स्वंत्रत रहना चाहते है उसमे किसी की दखल इनको बर्दाश नहीं होगा. यह दोस्तों के साथ बात करना तथा उनके साथ यात्रा करना इनको बहुत पसंद रहेगा. दोस्ती में कुछ भी करने को तैयार रहते है. अपना गुस्सा नियन्त्रण कर लेते है. ज्यादा तेज गुस्सा आता है, तब इनको नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है. उस समय किसी के साथ सम्बन्ध खराब हो जाता है. स्वादिष्ट भोजन बहुत पसंद रहेगा. यह बहुत ही मेहनती रहेंगे. काम के दौरान बहुत ही सख्त रहेंगे. अपने काम पर यह अटल रहेंगे. इनमे सबसे अच्छा गुण है अपना काम दुसरे से कैसे निकाले.

शुभमन गिल के जन्म कुंडली में क्या है ग्रहों की स्थिति

वृष लग्न के कुंडली है. लग्नेश प्रथम भाव तथा छठा भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में कर्क राशि में चन्द्रमा तथा राहु के साथ बैठे हुए है. सूर्य चौथे भाव जो सूर्य का स्व-राशि है. सूर्य अपने राशि में बुध के साथ बैठे है. इनका सातवा दृष्टि दशम भाव पर बना हुआ है. गुरु का पूरा दृष्टी सूर्य तथा बुध पर बना हुआ हैं, जिसे शुभमन के कुंडली में बुधादित्य योग बना हुआ है. चन्द्रमा स्व -गृही है. चंद्रमा की दृष्टी नवा भाव पर बना हुआ है. केतु के पूर्ण दृष्टी चंद्रमा के ऊपर है. मंगल सातवे तथा बारहवे भाव के स्वामी होकर मंगल वृश्चिक राशि में स्व -ग्रही होकर बैठे है. गुरु मेष राशि में है. गुरु शुभमन के कुंडली में आठवां तथा एकादश भाव के स्वामी होकर जन्म कुंडली में बारह भाव में बैठे हुए है, इनका दृष्ठि चौथे तथा छठे आठवे भाव पर है . शुक्र कर्क राशि में में बैठे है, जो इनका शत्रु राशि है. शनि मेष राशि में बैठे है, जो इनका नीच राशि है. नवम तथा दशम भाव के स्वामी है. शनि की दृष्टि नवम तथा दशम भाव पर बना हुआ है. शुभमन के कुंडली में राहु तीसरे भाव में कर्क राशि में है तथा केतु नवम भाव में मकर राशि में बैठे है. इसका दृष्टि चंद्रमा, राहु और केतु के ऊपर बना हुआ है. ग्रहों की स्थिति बता रही है कि Shubham Gill वर्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

ग्रहों का परिणाम कैसा रहेगा शुभमन गिल का

शुमन गिल के कुंडली में बुधादित्य यो बना हुआ है, जिसे इनके स्वभाव लचीलापन है, इनके बात को सामाजिक क्षेत्र अहमियत मिलेगा. सामूहिक कार्य ज्यादा पसंद रहेगा. अपने कार्य को एक अवधि में समाप्त करते है. इनके मित्र बहुत बेहतर रहेंगे. सूर्य बुध के युति के कारण कई क्षेत्र में इनका चुनाव होगा, लेकिन मंगल के कारण इनका चयन खेल के क्षेत्र हुआ बहुत खर्चीला है. मंगल आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. कई बार इनको अपने करियर को लेकर कई तरह से समस्या बनेगा. नवम भाव में केतु के बैठने के कारण इनको बहुत बड़े लोग जैसे क्रिकेटर या राजनितिक क्षेत्र से जुड़े है उनसे इनको सहयोग मिलेगा. शुक्र और शनि की स्थिति शुभ नहीं होने के कारण शुभमन गिल को क्रिकेट के दुनिया में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. अपने कड़ी लग्न के कारण आप खेल के मैदान में आपका वर्चस्व बना रहेगा. शुभमन खेल के मैदान में किसी के दबाव में कार्य नहीं करते है यही कारण है की क्रिकेट के दुनिया में इनके प्रतिदंदित टीम भी इनके प्रशंसक बन जाते है. शुभमन के कुंडली के अनुसार ग्रहों की स्थिति यह बता रहा है इनके विवाह बड़े परिवार में होगा. लेकिन मंगल सप्तम भाव में बैठने के कारण विवाह देर से होगी.

शुभमन गिल का स्वस्थ्य कैसा रहेगा

शुभमन गिल का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन जन्म कुंडली में शुक्र तथा शनि की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पेट सम्बंधित समस्या बनेगा. अपच के कारण जोड़ो में दर्द रहेगा. कभी -कभी हड्डी सम्बंधित समस्या बनेगा. आंख सम्बंदित समस्या बनेगी.

Also Read: तुला राशि में सूर्य-मंगल और केतु की युति से बना ‘महाविनाशकारी योग, मेष-तुला और मिथुन राशि के लिए कष्टकारक
करियर कैसा रहेगा

शुक्र का महादशा 11फरवरी 2013 से लेकर 11फरवरी 2033 तक चलेगा. शुक्र मिथुन राशि में है अपने मित्र के राशि में बैठे है और दशम भाव में बैठे है. इनका दिर्ष्टि चौथे भाव पर बन रहा है, इसके अंतर्गत यह अपने करियर में उन्नति किए 10 जून 2016 के बाद प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई. इनके दैनिक जीवन में काफी बदलाव आया. पारिवारिक सहयोग बढ़िया मिला. 30 अक्तूबर 2023 से राहु और केतु का गोचर होगा, इसके बाद इंनके करियर में निखार आएगा. इनका बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, आकस्मिक प्रसिद्धि मिलेगी. आप जैसा चाहेगे वैसा ही होगा. इस समय इनके मन में धार्मिक विचार बनेगा, जिससे इनके अन्दर बना हुआ नकारात्मक शक्ति समाप्त होगा. शुभम गिल इस समय अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें