Shukra Shani Yuti: 30 साल बाद कुंभ राशि में शुक्र और शनि होंगे एक साथ, 2024 में इन लोगों की चमकेगी किस्मत
Shukra Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और शुक्र ग्रह मित्र माने जाते हैं. साल 2024 में शुक्र और शनि की युति बनने वाली है. कहा जा रहा है कि ऐसा संयोग 30 साल बाद बनने जा रहा है.
Shukra Shani yuti: ज्योतिष के अनुसार एक निश्चित समय के बाद सभी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कुछ ही दिन बाद नए साल 2024 की शुरुआत होने वाला है. साल 2024 के आरंभ में ग्रहों की स्थिति और ग्रह योगों का प्रभाव वर्ष भर लोगों के लिए सकारात्मक या नकारात्मक रूप से बना रहेगा, जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव समस्त देश-दुनिया समेत 12 राशियों पर देखने को मिलता है.
साल 2024 में शुक्र और शनि की युति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और शुक्र ग्रह मित्र माने जाते हैं. साल 2024 में शुक्र और शनि की युति बनने वाली है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ऐसा संयोग 30 साल बाद बन रहा है. शनि देव 2024 में कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं साल 2024 की शुरुआत में ही शुक्र अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र और शनि ग्रह एक दूसरे के मित्र होते हैं और साल 2024 में शुक्रवार शनि की युति से कई शुभ योग का निर्माण भी होगा. लेकिन शुक्र और शनि की युति से तीन राशि के जातक की किस्मत खुलने वाली है.
शुक्र-शनि की युति से होगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को ऐशोआराम, सुख-समृद्धि, संपन्नता का कारक माना जाता है, तो वहीं दूसरी ओर शनि को अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शुभ फल देने वाला माना जाता है. ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है, तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी. शुक्र-शनि का सकारात्मक संयोजन आपको डिजाइनिंग, शिल्प और कई रचनात्मक क्षेत्रों के अपने पेशे में अधिक रचनात्मक बना सकता है, हालांकि लाभ की प्राप्ति जीवन में बाद में हो सकती है.
Also Read: Surya Gochar 2023: सूर्य का धनु राशि में गोचर इन 7 राशि वालों के लिए खास, 2024 से पहले तरक्की के योग
शुक्र प्रबल होने से क्या होता है?
ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत या मजबूत स्थिति में होता है उसे कभी भी भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होती है. उस व्यक्ति को समाज में बहुत सम्मान मिलता है, जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उसे नौकरी में तरक्की, व्यापार-व्यवसाय में खूब पैसा मिलता है. शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. यह मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं. तुला शनि की उच्च राशि है, जबकि मेष इसकी नीच राशि मानी जाती है. शनि की दशा साढ़े सात वर्ष की होती है, जिसे शनि की साढ़े साती कहा जाता है.
मेष राशि: मेष राशि के जातक के लिए शुक्र और शनि की युति काफी फायदेमंद साबित होगी. तरक्की और धन आगमन के योग बनेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी. आर्थिक दृष्टि से भी लाभ होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए शनि और शुक्र युति शुभ रहेगा. शनि और शुक्र की कृपा से आर्थिक दिक्कतें दूर होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ रहेगा. नौकरी पेशा करने वाले जातक को सीनियर का साथ मिलेगा. गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. स्वभाव में उग्रता रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें.
मकर राशि: मकर राशि के जातक के लिए शुक्र और शनि की कृपा से अचानक धन का लाभ होगा. करियर में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी. नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है.धार्मिक कार्यों में खर्च होगा. धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.