Shukra Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सौन्दर्य का प्रतिक मना गया है. शुक्र ग्रह दानवों के गुरु है, इसलिए शुक्र को असुरगुरु माना जाता है. यह ग्रह बुध ग्रह के काफी नजदीक है. यह दूसरे श्रेणी का शुभ ग्रह है. यह जल तत्व ग्रह है यह व्यक्ति को धनवान बनाते है, साथ में काफी आकर्षित करवाते हैं. यह ग्रह जीवनयापन करने की सभी सुविधा उपलब्ध करवाता है. शुक्र ग्रह भगवान शिव के उपासक है, इस ग्रह का सावन मास में वक्री होना यानि वर्षा के लिए शुभ संकेत भी दे रहा है. यह बहुत ही शिष्ट स्वभाव, विन्रम उदार, संतुलित, शांतिप्रिय और सामाजिक स्वभाव रखने वाला ग्रह है. कुंडली में शुक्र का प्रबल होना जरुरी होता है. यह ग्रह धन के कारक है. शादी -विवाह में शुक्र ग्रहों का ठीक होना तथा उनके दशाओं का ठीक होना बहुत ही जरुरी होता है.
शुक्र सूर्य की राशि सिह में वक्री हो रहे है. दोनों ग्रह एक दूसरे को शत्रु मानते है, लेकिन दोनों का एक राशि में मिलाना बहुत ही उच्च का संयोग है. वह भी सूर्य के राशि सिह में. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संयोग है. ग्रह का वक्री होना इसका मतलब सामान्य दिशा के बदले विपरीत दिशा में ग्रह चलना शुरु कर देता है, इसका प्रभाव अलग रहता है. शुक्र अधिक प्रकाशवान है. शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन-सहन को काफी प्रभावित करता है. यह प्रेम भाषण का सूचक है. संगीत, कला, साहित्य सभी शुक्र के अधीन में आते है. पुरुष के कुंडली में स्त्रीकारक ग्रह होते है तथा स्त्री के कुंडली में पुरुषकारक होते है. यह ग्रह परिवहन के कार्यों में हानि करवाता है. इसका रंग सफ़ेद है ग्रह का शुभ रत्न हीरा है इसका उपरत्न ओपल है.
-
23 जुलाई 2023 सुबह 06:00 बजे सुबह सिह राशि में वक्री होंगे
जाने शुक्र के वक्री होने से कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मेष:- इस राशि में पांचवें भाव में वक्री हो रहे है, जिसे शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट पैदा होगा. प्रेम संबंध ठीक नहीं रहेगा जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति मध्यम का रहेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
वृष:- इस राशि वाले को चौथे भाव में शुक्र वक्री हो रहे है. पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा, इस राशि को व्यापार में मिलाजुला जुला असर दिखने को मिलेगा. दैनिक खर्च पर नियंत्रण करें. नये निवेश से बचे.
मिथुन:- इस राशि में शुक्र तीसरे भाव में वक्री हो रहे है, जिसे पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा, जो लोग विदेश में रह रहे है , उनके लिए बेहतर रहने वाला है. जो लोग विदेश जाने की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे. नये नौकरी के तलाश में है आपको खुशखबरी मिलेगा.
कर्क:- इस राशि में शुक्र दुसरे भाव में वक्री होंगे, जिसे धन सम्पति को लेकर पारिवारिक विवाद बढे़गा. कार्य क्षेत्र में दबाव बढ़ जाएगा, आपके सहयोगी मदद नहीं करेंगे. इस समय आप धैर्य से काम करे बेहतर रहेगा. व्यापार में नुकशान होगा. इस समय आप अपना संतुलन बनाये रखे.
Also Read: Nag Panchami 2023: कब है नाग पंचमी, इस दिन बन रहे 2 शुभ योग, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
सिह:- इस राशि में शुक्र पहला भाव में वक्री होंगे, जिसे पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा. खर्च बढ़ जायेगा. नौकरी करने वाले के लिए यह समय बहुत ही उत्तम रहेगा. कार्य क्षेत्र में कोई दबाव नहीं रहेगा. आपके अधिकारी आपको सहयोग करेंगे. आपके करियर को लेकर बहुत ही बढ़िया समय है. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा कष्टकारी रहेगा. कुल मिलकर सिह राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है.
कन्या:- इस राशि वाले को बारहवे भाव में वक्री होंगे, जिसे यह भाव खर्च का है. विदेश यात्रा का है. स्वास्थ्य का है. इस भाव में शुक्र का वक्री होना इस राशि वाले को बेहतर नहीं रहने वाला है. बेवजह के विवाद में नहीं पड़े, जो लोग नौकरी कर रहे है. उनको काम का दबाव रहेगा. इस समय आप सबको मिलाकर रखे. इस समय आपके आर्थिक हालत नाजुक होंगे. इसलिए सोच विचार कर खर्च करे.
तुला:- इस राशि में शुक्र एकादश भाव में वक्री होंगे. जिसे यह भाव लाभ का स्थान है. पारिवारिक सुख भरपुर मिलेगा. व्यापार के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. नये निवेश करें, लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए लाभकारी रहेगा तथा नये नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा.
वृश्चिक:– इस राशि में शुक्र दसवे भाव में वक्री होंगे, जिसे आपके कार्य में रुकावट होगा. कई तरह से परेशानी होगा. जो लोग व्यापार कर रहे है, उनके लिए बेहतर समय रहेगा. खर्च बढ़ जाएगे. पत्नी के साथ तनाव बनेगा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे.
Also Read: Shukra Vakri 2023: शुक्र सिंह राशि में चलेंगे उल्टी चाल, मेष-कर्क और कन्या राशि वाले हो जाएं सतर्क
धनु:- इस राशि में शुक्र नवम भाव में वक्री होंगे, जिसे यह भाव अध्यात्मिक का है. भाग्य का है. जिसे शुक्र वक्री होने से आप अपने भाग्य को थोड़ी मेहनत से आगे लेकर जा सकते है . नौकरी करने वाले के लिए बढ़िया रहेगा. आप इस अवधि में सभी इच्छा पूरी करेगे कई तरह के छोटी -छोटी धार्मिक यात्रा होगी. आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
मकर:- इस राशि में शुक्र आठवे भाव में वक्री होंगे. जिसे आपको कार्यो के दौरान मानसिक हालत ठीक नहीं रहेगा, लेकिन धैर्य से काम करे हालत में सुधार होगा. व्यापारी वर्ग के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग शेयर बाजार या ऑनलाइन से जुड़े है उनका आय के स्त्रोत में सुधार होगा. बढ़िया मुनाफा कमाएगे. लेकिन ध्यान रखे खर्च भी बढ़ जाएंगे.
कुम्भ:– इस राशि में शुक्र सातवे भाव में वक्री होंगे जिसे अपने आपको बढ़िया प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. बड़े अधिकारी के साथ मुलाकात होगी. नये -नये लोगों से संपर्क बढ़ जाएगा नौकरी तथा व्यापार में बढ़ोतरी दिखाई देगा. जिसे आपके आर्थिक स्थिति ठीक होगा. रिश्तेदार का आना जाना लगा रहेगा, दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
मीन:- इस राशि में शुक्र छठे भाव में वक्री होने से आपको मिला जुला फल मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते में तनाव रहेगा. नौकरी कर रहे लोगो को अचानक भाग्य का उदय होगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. व्यापार की गति धीमी होगी. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847