Shukra Vakri 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह धन, सुख-समृद्धि, प्रेम, सौंदर्य, कला, रोमांस, विवाह और वैभव के दाता माने गए हैं. शुक्र के शुभ होने पर जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. जिन जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं. उन्हें कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है. 23 जुलाई 2023 को शुक्र ग्रह सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं. जब कोई ग्रह उल्टा चलता है तो उसे वक्री अवस्था कहा जाता है. शुक्र सिंह राशि में वक्री होना कई मायनों में खास रहने वाला है. शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में ही अस्त हो जाएंगे. शुक्र ग्रह 23 जुलाई 2023 दिन रविवार की सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं. जिसका नकारात्मक असर 3 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. आइए जानते है अयोध्या धाम के ज्योतिषाचार्य पं. अम्बरीश मिश्र से…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर 18 महीने में शुक्र वक्री होते है यानी उल्टी दिशा में चलना शुरू कर देते है. सिंह राशि में आकर शुक्र रचनात्मकता बढ़ाता है. शुक्र का सिंह राशि में होना बेहद शक्तिशाली माना जाता है. शुक्र रोमांस, कला और सौंदर्य का शुभ ग्रह है. वहीं सिंह को उग्र और साहसी माना जाता है. सिंह राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अपनी विशेषताओं को स्पष्ट रूप से दर्शाने लगता है. शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश बेहद ही खास माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन या वक्री होते है तो व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है. ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी मनुष्यों के जीवन और आसपास के वातावरण पर पड़ता है. जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो इससे अचानक बड़े परिवर्तन देखने को मिलते हैं. यह परिवर्तन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के होते हैं. सिंह राशि में शुक्र का वक्री होना परिवर्तन के संकेत दे रहा है. शुक्र के प्रभाव से वैश्विक स्तर पर कपड़ा उद्योग में तेजी का दौर देखने को मिल सकता है. इस दौरान फैशन से जुड़ी वस्तुओं की मांगे बढ़ सकती हैं.
Also Read: Budh Gochar: बुध ग्रह 25 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, मिथुन-सिंह, कन्या-धनु राशि वालों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातक की राशि मेष है, उनके लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना अशुभ रहेगा. शुक्र ग्रह का नकारात्मक प्रभाव मेष राशि के जातक पर पड़ेगा, जिससे मेष राशि के जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से कर्ज़ तक लेने की स्थिति बन सकती है. व्यापारी वर्ग को हानि होने की संभावना है. इस दौरान दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क है, उनके लिए शुक्र ग्रह की उल्टी चाल कई परेशानियां ला सकती है. व्यापार के क्षेत्र में नुकसान होने की संभावना बनेगी. इस बीच जीवनसाथी से बेवजह बहस हो सकती है. आप आर्थिक तंगी का सामना कर सकते हैं. कड़ी मेहनत करने के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे, जिसके वजह से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.
Also Read: शनि देव हुए वक्री, कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या का कष्टकारी समय शुरू, इन राशियों पर साढ़ेसाती का कष्टमय चरण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कन्या है, उनके लिए शुक्र ग्रह की उल्टी चाल कई परेशानियां लेकर आ सकती है. सेहत से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. धन हानि के योग बन रहे हैं, कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले सोच विचार करें. इस बीच भारी नुकसान हो सकता है. इस दौरान वाद विवाद की स्थिति में मौन रहना आपके लिए शुभ होगा.