19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friday Fast Method: शुक्रवार के दिन किस देवी-देवता का रखा जाता है व्रत, जानें पूजा विधि और उपाय

Friday Fast Method: हिंदू धर्म के अनुसर हफ्ते के सातों दिनों का अपना एक अलग महत्व होता है क्योंकि ये सभी किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता की पूजा से जुड़े हुए हैं. घर को धन-धान्य से भरने वाली माता लक्ष्मी और सुख और ऐश्वर्य के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह की पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है.

Friday Fast Method: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों का अपना एक अलग महत्व होता है. इन सभी दिनों को किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. शुक्रवार का दिन सुख-समृद्धि, वैभव और ऐश्वर्य के लिए समर्पित है. इस दिन मां संतोषी, वैभव लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की पूजा की जाती है.

Also Read: साल 2024 में कब है एकादशी, होली और दिवाली? जानें जनवरी से दिसंबर तक के सभी प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट

  • शुक्र ग्रह को सुख, समृद्धि और सौंदर्य का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह से संबंधित दोषों को दूर करने के लिए शुक्रवार का 21 या 31 व्रत रखा जाता है. इस व्रत के दौरान शुक्र से संबंधित चीजों जैसे चीनी, चावल, सफेद कपड़े आदि का दान करना चाहिए.

  • मां संतोषी को भगवान गणेश की पुत्री माना जाता है. इनकी पूजा से सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मां संतोषी के व्रत को 16 शुक्रवार तक रखा जाता है. इस व्रत के दौरान खट्टी चीजों का सेवन नहीं किया जाता है.

  • मां वैभव लक्ष्मी को धन-धान्य और सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है. इनकी पूजा से सुहागिन महिलाओं को सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. मां वैभव लक्ष्मी के व्रत को किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले शुक्रवार से प्रारंभ करके 11 या 21 शुक्रवार तक किया जा सकता है. इस व्रत में दिन में एक बार भोजन किया जाता है.

  • शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. फिर घर के मंदिर में मां संतोषी, लक्ष्मी या शुक्र ग्रह की प्रतिमा स्थापित करें. प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं और फूल, माला आदि अर्पित करें. इसके बाद मां संतोषी या लक्ष्मी या शुक्र ग्रह की आरती करें. फिर व्रत का संकल्प लें और व्रत कथा सुनें. व्रत के दौरान सात्विक भोजन करें.

  • शुक्रवार व्रत की पूर्णता पर उद्यापन किया जाता है. उद्यापन के लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले शुक्रवार को घर में 7 सुहागिन महिलाओं या 7 कुंवारी कन्याओं को बुलाएं. उन्हें भोजन कराएं और मां संतोषी या लक्ष्मी या शुक्र ग्रह की कथा सुनाएं. इसके बाद उन्हें प्रसाद दें.

  • शुक्रवार व्रत रखने से सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए शुक्रवार का व्रत बहुत प्रभावी होता है. मां संतोषी के व्रत से जीवन में सभी तरह की खुशियां आती हैं. मां वैभव लक्ष्मी के व्रत से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Also Read: Vastu Tips For New Year 2024: नव वर्ष में घर में लाएं ये चीजें, घर में पूरे साल रहेगी सुख समृद्धि

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें