Shukrawar ke Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा और शुक्र देव को समर्पित है. मां लक्ष्मी को जहां धन, सुख और समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं शुक्र देव भौतिक सुख सुविधा, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य के कारक माने जाते हैं. शुक्रवार को पूजा-व्रत करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

By Radheshyam Kushwaha | October 6, 2023 10:55 AM
undefined
Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 8

Shukrawar Ke Upay in Hindi: शुक्रवार के दिन आप किसी मंदिर में जाकर गरीबों या जरूरतमंदों को वस्त्र दान कर सकते हैं. कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर जमकर कृपा बरसाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा आदि अर्पित करने से लाभ होगा. इससे धन लाभ होता है.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 9
शुक्रवार को क्या करने से धन आता है?

धन और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करना बहुत लाभकारी माना जाता है. माता लक्ष्मी से जुड़ा ये उपाय बेहद कारगर माना जाता है. इसका पाठ करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी की पूजा के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 10
शुक्रवार के दिन क्या खरीदना चाहिए?

शुक्रवार के दिन संगीत, सजावट, कला, सौंदर्य आदि से संबंधित सामान खरीदना शुभ माना जाता है, इसके अलावा आप सफेद या सिल्वर कलर के वाहन और नए कपड़े भी खरीद सकते हैं. इन चीजों को खरीदने से परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 11
शुक्रवार के दिन क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

शुक्रवार के दिन भूलकर भी खट्टी चीजें नहीं खाना चाहिए. शुक्रवार का व्रत खास तौर पर माता लक्ष्मी और माता संतोषी को प्रसन्न करके उन्हें हर तरह की सुख-सुविधा की कामना से किया जाता है. शुक्रवार का दिन मात संतोषी से जुड़ा हुआ होने के कारण इस दिन खट्टा भोजन खाने से बचना चाहिए.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 12
शुक्रवार को कैसे कपड़े पहने?

शुक्रवार के दिन वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी रंग का कपड़ा पहनना शुभ होता है, लेकिन यदि इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण किया जाए तो इसे सर्वोत्तम माना जाता है, क्योंकि इस दिन को जगत जननी मां का दिन माना जाता है.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 13
घर में लक्ष्मी कैसे आती है?

पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में जल, चीनी, शुद्ध घी एवं दूध मिलाकर उसकी जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का स्थायी वास होता है.

Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं होगी दूर 14
शुक्रवार को कौन सा कलर शुभ होता है?

शुक्रवार को सुख और समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी का दिन माना जाता हैं, जो लोग इनका आदर नहीं करते हैं, उनसे माता बहुत जल्दी रूठ जाती हैं, दरअसल, माता लक्ष्मी को गुलाबी रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार को गुलाबी रंग के कपड़े पहने चाहिए.

Next Article

Exit mobile version