India Open 2022: मलेशिया के शटलर को हराकर भारत के लक्ष्य सेन फाइनल में
उत्तराखंड के 20 साल के खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज योंग को पुरुष एकल सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में 19-21 21-16 21-12 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य रविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे.
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ( Lakshya Sen) शनिवार को योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Yonex-Sunrise India Open Badminton Tournament) के फाइनल में जगह बना लिया है. उन्होंने समीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-16, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. और अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी.
उत्तराखंड के 20 साल के खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज योंग को पुरुष एकल सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में 19-21 21-16 21-12 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य रविवार को फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लोह कीन यू से भिड़ेंगे.
Also Read: विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद बोलीं पीवी सिंधू, मुझ पर सवाल उठाने वालों को यह मेरा जवाब
Shuttler Lakshya Sen advances to the finals of India Open 2022 after defeating Malaysia's NG Tze Yong 19-21, 21-16, 21-12 in the semi-final clash.
— ANI (@ANI) January 15, 2022
लोह को कनाडा के ब्रायन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वाकओवर दिया गया. दोनों खिलाड़ी पिछले साल डच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुके है, जिसमें पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी. सेन दो सुपर 100 खिताब जीते चुके है जिसमें डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन शामिल है.
इससे पहले पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य और प्रणॉय के बीच करीबी मुकाबला हुआ था. प्रणॉय पहला गेम जीतने में सफल रहे लेकिन युवा खिलाड़ी लक्ष्य ने दूसरे गेम को अपने नाम कर मुकाबला बराबर कर दिया. निर्णायक गेम में प्रणॉय ने 6-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन सेन ने वापसी करते हुए स्कोर 11-9 कर दिया. उन्होंने ब्रेक के बाद अगले 11 में से नौ अंक अपने नाम कर मैच जीत लिया.
लक्ष्य सेन की अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू से भी बड़ी उम्मीदें हैं. सिंधू भी सेमीफाइनल में पहुंच चकी हैं. शीर्ष वरीय पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21 वर्षीय हमवतन अश्मिता चालिहा को 21-7 21-18 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनायी.
हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी सिंधू को फाइनल में पहुंचने के लिए छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग के साथ अंतिम चार में भिड़ना होगा. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर की येओ जिया मिन के ‘तेज बुखार’ के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद केटथोंग ने सेमीफाइनल में जगह बनायी.