बरेली में जहरीला पदार्थ खाने से पत्नी की मौत, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला…

परिजनों ने उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाने का आरोप लगाया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 9:38 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. हालांकि,परिजनों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. परिजनों ने उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाने का आरोप लगाया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

5 वर्ष पहले राजमिस्त्री जाहिद से हुआ था निकाह

बरेली के बहेडी थाना क्षेत्र के ज्वालापुर गांव निवासी जाहिद की पत्नी गुलब्शा (23 वर्ष) की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि गुलब्शा का निकाह (शादी) 5 वर्ष पूर्व राजमिस्त्री का काम करने वाले जाहिद से हुआ था. शादी के बाद से ही पति, और उसके घर वाले गुलब्शा पर मायके से रकम, और सामान लाने का दवाब डालते थे.

दो दिन पहले आरोपियों ने की थी मारपीट

मायका पक्ष का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उस पर फिर से रकम लाने का दबाव डाल रहे थे.उसके इंकार करने पर अक्सर मारपीट करते थे.जिसके चलते दो दिन पहले आरोपियों ने मारपीट की.इससे वह बेहोश हो गई.इसके बाद जहरीला पदार्थ खिला दिया.जहरीला पदार्थ खिलाने से उसकी हालत बिगड़ गई.मगर, परिजनों ने मायके वालों को बिना सूचना दिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.उसके गांव में रहने वाले रिश्तेदारों ने मायके वालों को सूचना दी.वह कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे. मगर, उनके पहुंचने से पहले ही गुलब्शा की मौत हो गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version