पठान हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा…ऐसी कामयाबी का अंदाजा नहीं था, Pathaan 2 को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात
सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, पठान को लेकर भी काफी दबाव था. 'बेशरम रंग' गाने में दीपिका पादुकोण के लिबास को लेकर हुए विवाद के बाद 'बायकॉट बॉलीवुड' हैशटैग चलाया गया. हालांकि एडवांस बुकिंग की संख्या ने साबित कर दिया था कि दर्शकों को बहिष्कार की अपील से कोई फर्क नहीं पड़ा.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छाई हुई है. किंग खान ने चार साल बाद ‘पठान’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाकर बड़े पर्दे पर वापसी है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज के बाद नौ दिनों में ही दुनियाभर में कुल 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसको लेकर अब पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि जब फिल्म ने बहिष्कार की अपीलों के बीच बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने शुरू किए तो शुरुआती कुछ दिन पूरी टीम रोमांचित थी, उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. सब एक दूसरे से गले मिल रहे थे, लेकिन कोई एक शब्द नहीं कह रहा था कि कहीं ये तिलिस्म न टूट जाए.
पठान को प्यार देने दर्शकों का शुक्रिया
सिद्धार्थ आनंद ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, ”हमें वास्तव में यकीन ही नहीं हो रहा था. हम सोच रहे थे कि जिस स्तर की कमाई हो रही है और जिस तरह का प्यार मिल रहा है, यह सच नहीं हो सकता है. हमें इसका पहले से अंदाजा नहीं था. ईमानदारी से कहूं तो कौन अंदाजा लगाता, हर दिन हम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. आप भले ही अपनी फिल्म को कितना ही अच्छा मान लें, लेकिन इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है.”
पठान ऐतिहासिक करने की राह पर
उन्होंने कहा, हम थोड़े स्तब्ध थे कि ये हो क्या रहा है? हम खुश थे, हम एक दूसरे से गले मिल रहे थे, लेकिन हम कुछ कहकर इसे नजर नहीं लगाना चाहते थे. पठान यशराज फिल्म (वाईआरएफ) की जासूसी श्रृंखला में अहम कड़ी है, जिसमें अलग-अलग फिल्मों के किरदार भी इस फिल्म में कुछ देर के लिए दिखे हैं. पठान में सलमान खान का ‘टाइगर’ नाम से कुछ देर का किरदार है, जो काफी लोकप्रिय हुआ है. आनंद ने कहा, ”हम वाईआरएफ की जासूसी श्रृंखला के साथ वास्तव में कुछ खास और ऐतिहासिक करने की राह पर हैं.”
पठान 2 पर सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात
उन्होंने कहा, हम कुछ खास करने जा रहे हैं, जिसे हर कोई नहीं करता है और दर्शक इसे पसंद करेंगे. इस पर अब भी काम चल रहा है, इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा और न नजर लगाना चाहुंगा, लेकिन अगले कुछ साल बहुत रोमांचित होने वाले हैं. ‘पठान 2’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह बहुत जल्दी है. मेरी अगली फिल्म ‘फाइटर’ है और यह भी बहुत अहम फिल्म है. इसमें जर्बदस्त एक्शन है और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार हैं. यह बहुत बड़ा सपना है. इसकी वजह से मैंने कई रातें जाग कर गुजारी हैं.
बायकॉट गैंग में कोई दम नहीं था
सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, पठान को लेकर भी काफी दबाव था. क्योंकि चार साल बाद यह शाहरूख खान की पहली फिल्म थी और फिर ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के लिबास को लेकर हुए विवाद के बाद ‘बायकॉट बॉलीवुड’ हैशटैग चलाया गया. आनंद ने कहा कि एडवांस बुकिंग की संख्या ने साबित कर दिया था कि दर्शकों को बहिष्कार की अपील से कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा, काफी चिंता थी, क्योंकि बहुत कुछ दांव पर लगा था. आप नहीं जानते हैं कि यह कहां जाएगा. हम निश्चित थे कि हमारी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. हमें विश्वास था कि एक बार लोग फिल्म देख लें तो उन्हें एहसास होगा कि इस (बहिष्कार की) अपील में कोई दम नहीं है.
Also Read: सपना चौधरी ने दहेज में मांगा क्रेटा गाड़ी, भाभी ने FIR करवाया दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
शाहरुख खान ने कई फिल्मों के रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म की साइन
निर्देशक ने कहा, जब लोगों का करियर और पैसा दांव पर लगी हो तो आप परेशान हो सकते हैं कि ये ऐसा क्यों कर रहे है? उन्हें टिप्पणी करने से पहले फिल्म देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह शाहरूख खान को निराश नहीं करना चाहते थे. शाहरूख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद उनकी फिल्म चुनी. उन्होंने कहा, उनका रुख था कि मैं ऐसी फिल्म चुनूंगा जो मेरे लिए काम करे. उन्होंने कई सारी फिल्मों को इनकार करने के बाद आपकी फिल्म चुनी तो दबाव तो होगा कि शाहरूख खान जैसे दिग्गज ने आप में विश्वास जताया है. (भाषा इनपुट)