Loading election data...

सिद्धार्थनाथ सिंह को योगी मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, कहीं यह वजह तो नहीं?

सिद्धार्थनाथ सिंह को इस बार योगी मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है. इसे लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म है. कयास लगाया जा रहा है कि डॉन छोटा राजन के शूटर बच्चा पासी के करीबी मंजीत से सीएम योगी का स्वागत कराने की वजह से उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ गया है. पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 9:12 PM

Prayagraj News: इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. माफिया अतीक के खिलाफ आक्रामक रुख और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ को लेकर प्रयागराज के राजनीतिक पंडितों में बहस छिड़ गई है.

योगी की नाराजगी और गैंगस्टर से करीबी बताई जा रही वजह

राजनीतिक विद्वानों का मानना है कि निवर्तमान विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी, जमीनी कार्यकर्ताओं से दूरी और संघ द्वारा पैरवी न किए जाने के साथ-साथ माफियाओं को संरक्षण देने को बड़ी वजह मान रहे. माफियाओं को संरक्षण देने के पीछे का तर्क अतीक अहमद के कब्जे के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन के शिलान्यास पूजन के दौरान योगी को माफिया बच्चा पासी गिरोह के सदस्य द्वारा माला पहनाने को दिया जा रहा है.

Also Read: खुद को PM और CM का एक्सपेरिमेंटल बॉय बताने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह नहीं बने मंत्री, अतीक को देते थे चुनौती
हिस्ट्रीशीटर से सीएम का स्वागत करवाना पड़ा भारी

गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 26 दिसंबर को डीएसए ग्राउंड में माफिया अतीक के कब्जे से खाली कराई गई जमीन के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा कार्यक्रम में मंच पर माफिया बच्चा पासी के शार्प शूटर मंजीत कुशवाहा द्वारा सीएम योगी का स्वागत किया गया था. इसे भी सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल न करने की वजह माना जा रहा है. मंजीत के सीएम योगी को माला पहनाने के बाद सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला था. इस बात से तब मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ काफी खफा हुए थे. हालांकि, उस वक्त मंजीत के मंच पर पहुंचने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version