UP: सिद्धार्थनगर में शतचंडी यज्ञ में पहुंची सपा MLA सैयदा खातून, BJP चेयरमैन ने गंगाजल छिड़ककर किया शुद्धिकरण
सिद्धार्थनगर में सपा विधायक सैय्यदा खातून के महायज्ञ में शामिल होने के बाद नगर पंचायत बढ़नीचाफा के भाजपा चेयरमैन द्वारा मंदिर के शुद्धिकरण का मामला गरमा गया है. भाजपा चेयरमैन के बयान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ में समय माता के मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, जिसमें सपा विधायक सैयदा खातून शामिल हुईं. जहां उनको माला पहनाकर स्वागत किया गया. फिर दूसरे दिन पहुंचे बढ़नीचाफा के भाजपा चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने मंदिर का गंगाजल समेत पंच गव्य छिड़कवाकर मंदिर का शुद्धिकरण करवाया और कहा कि मंदिर अपवित्र हो गया था. शुद्धिकरण के बाद फिर से पूजा के योग्य हुआ है. भाजपा चेयरमैन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. वीडियो में वह बलुआ समय माता मंदिर के आयोजित कार्यक्रम में पहुंची विधायक को गोमांस खाने वाला बताते हुए मंदिर के शुद्धिकरण की जानकारी दे रहे हैं.
चेयरमैन ने किया मंदिर प्रांगण का शुद्धिकरण
दरअसल, भवानीगंज थानाक्षेत्र का बलुआ समय माता मंदिर चढ़ावे के विवाद के चलते प्रशासन की देखरेख में हो रहा है. यहां शतचंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों के बुलाने पर डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक सैयदा खातून मंदिर में पहुंची और उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने यज्ञाचार्य तथा कथा व्यास से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. उन्होंने उपस्थित जनमानस को आश्वस्त किया कि मंदिर के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगी, लेकिन बढ़नी चाफा नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मराज वर्मा को उनका पहुंचना इतना नागवार लगा कि उन्होंने गंगाजल, पंचगव्य इत्यादि से मंदिर परिसर का शुद्धिकरण रविवार को करा दिया.
धार्मिक कार्यक्रम में हमें बुलाया गया था- सपा विधायक
वहीं चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने बताया कि कल कुछ अधर्मी लोगों ने मुस्लिम समुदाय की स्थानीय विधायक सैयदा खातून को यहां बुला लिया था. सैयदा खातून मुस्लिम है वह मांस खाती हैं, ऐसे में इस पवित्र स्थल पर आने से यह पवित्र स्थल अशुद्ध हो गया था. उन्होंने अपने लोगों के साथ मिलकर मंदिर प्रांगण का शुद्धिकरण किया है. इस शुद्धिकरण के बाद यह स्थान अब पूरी तरह शुद्ध और पूजा के योग्य हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, डुमरियागंज सपा विधायक सैय्यदा खातून ने चेयरमैन के संस्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा की बलुआ समय माता स्थान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हमें बुलाया गया था. मैं विधायक हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. आगे भी करती रहूंगी. शैतानी लोगों के कृत्य से मेरे ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. बता दें कि इससे पूर्व भी एक धार्मिक कार्यक्रम में चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के खिलाफ अपने समर्थकों के सहारे हूटिंग करा चुके हैं. प्रसारित वीडियो को देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि जब जन प्रतिनिधि का सम्मान नहीं तो किसका सम्मान होगा.