14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए लकी है 7 नंबर, जानिये कैसा होगा कपल का लव लाइफ और करियर

Sidharth Malhotra Kiara Advani Future Prediciton: शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आगे की लव लाइफ और करियर कैसा दिखेगा? विशेषज्ञ ज्योतिष ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका जीवन रोमांस, केमिस्ट्री, प्यार और संतोष से भरपूर होगा.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल होते हैं, जिन्हें एक दूसरे से पहली नजर में प्यार हो जाता है और वो जन्मों-जन्म के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के इस साल एक होने से लेकर पिछले साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी तक, अब जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा​और कियारा आडवाणी एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. कपल जैसलमेर के स्वप्निल सूर्यगढ़ पैलेस में अपने खुशहाल जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था.

कैसा रहेगा सिड-कियारा का वैवाहिक जीवन

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विशेषज्ञ खगोल न्यूमरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार साझा करते हैं कि एनपीएस (न्यूमरोलॉजी पोजिशनिंग सिस्टम), केपीएस (कर्म पोजिशनिंग सिस्टम) के आधार पर शादी करने के बाद उनका भावी प्रेम जीवन और करियर कैसा दिखेगा. आइये जानते हैं. कियारा आडवाणी के फैंस जानते हैं कि उनका रियल नाम ‘आलिया आडवाणी’ है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए अपना नाम बदल लिया और अपने अभिनय और सादगी से दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीतने वाली एक के बाद एक फिल्में दी हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, उनका जन्म नाम ‘आलिया’ ‘6’ और ‘आलिया आडवाणी’ ’24’ (6) जोड़ता है. उनका मंच नाम ‘कियारा’ ‘7’ और “कियारा आडवाणी” ’25’ (7) जोड़ता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​के नाम का संख्यात्मक अर्थ

एक स्व-निर्मित व्यक्ति जिसने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, उसका नाम ‘सिद्धार्थ’ संख्यात्मक रूप से 25 (7) जोड़ता है और उसका पूरा नाम ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा’ 52 (7) जोड़ता है. अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 7 वाले लोग अपने करियर को लेकर बेहद जुनूनी होते हैं और हर चीज से पहले अपने काम को ही तरजीह देते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा​ और कियारा आडवाणी की लव लाइफ और शादी के बाद का रिश्ता

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों की जिंदगी में 7 नंबर हावी होता दिख रहा है. इससे पता चलता है कि उनका जीवन रोमांस, केमिस्ट्री, प्यार और संतोष से भरपूर होगा. कपल महान संगतता साझा करते हैं. वे एक दूसरे को ऐसे समझते हैं जैसे कोई दूसरा नहीं. होने वाले पति-पत्नी जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को बहुत जरूरी स्पेस देने में भी बहुत कुशल होते हैं. इसके अलावा, एस के “3” और के के “2” का सुझाव है कि वे अपने काम में काफी सक्सेसफुल होंगे. कपल जल्द ही 2023-2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकते हैं.

Also Read: Kiara-Sidharth Wedding LIVE: आज सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगी कियारा, हल्दी सेरेमनी के लिए ऐसे सजा वेन्यू
शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का करियर

शादी के बाद कियारा आडवाणी बिजनेस वर्ल्ड में दिलचस्पी पकड़ने के साथ-साथ सफल फिल्मों में काम करती रहेंगी. 2023 इनके लिए और अधिक सफलता और खुशखबरी लेकर आएगा. वह अपने एंटरप्रेन्योरियल वेंचर पर काम करेंगी और बिजनेस इनवेस्टमेंट पर भी फोकस करेंगी. दूसरी ओर, सिद्धार्थ अपना पूरा ध्यान फिल्मों में कुछ बड़ा करने पर लगाएंगे. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी और उन्हें कई और योग्य भूमिकाएँ मिलेंगी. साथ ही आलोचक भी उनके काम की तारीफ करेंगे. शादी के बाद उन्हें काफी प्रसिद्धि और पहचान मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें