15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग आउटफिट को 200 कारीगरों ने किया था तैयार, सामने आई डिटेल्स

शादी के लिए कियारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई का विवरण है, जो गुंबदों के शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से प्रेरित है. नई दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा की डायमंड जूलरी चुनी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी को शादी के बंधन में बंधे हुए कुछ दिन हो गए हैं, लेकिन उनके प्रशंसक अभी भी जश्न के मूड में हैं और दोनों की शादी की तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने एक इंस्टाग्राम हैंडल पर नवविवाहित जोड़े की शानदार तस्वीरें साझा की हैं. शादी के फोटोशूट के दौरान दोनों एकदूजे के साथ को इंज्वॉय कर रहे हैं.

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था आउटफिट

सेरेमनी के लिए कियारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई का विवरण है, जो गुंबदों के शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से प्रेरित है. नई दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा की डायमंड जूलरी चुनी. नेकपीस में दुर्लभ ज़ाम्बियन पन्ने के साथ तैयार किए गए अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स थे. उन्होंने डायमंड की रिंग पहने थी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चुनी थी आइवरी शेरवानी

दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शानदार शाही चमक वाली आइवरी शेरवानी चुनी. शेरवानी में क्लासिक सिग्नेचर, आइवरी थ्रेडवर्क, गोल्ड जरदोजी है, जिसे बेहद बारीकी से दस्तकारी की गई है. उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट रीगल लुक के लिए पोल्की ज्वैलरी से पूरा किया, जिसमें बेहद महीन अनकट डायमंड जड़े हुए थे.

मनीष मल्होत्रा ने शेयर की जानकारी

मनीष मल्होत्रा ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी कि, हमारी भव्य दुल्हन कियारा आडवाणी और दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा कलात्मकता मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में. 200 कारीगरों ने जोड़े की शादी के आउटफिट के लिए मनीष मल्होत्रा के शानदार वर्जन को बनाने में कुल 6700 घंटे लगाए.

Also Read: सलीम खान के साथ ऐसे हुई थी हेलेन की रिश्ते की शुरुआत, अब बोलीं- सलमा ने बहुत कुछ सहा होगा…
7 फरवरी को लिये थे सात फेरे

बता दें कि यह कपल 7 फरवरी को राजस्थान में जैसलमेर के पास एक रिसॉर्ट सूर्यगढ़ पैलेस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गये थे. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए दिल्ली में और बाद में 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन की मेजबानी की. करण जौहर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, काजोल, गौरी खान, संजय लीला भंसाली और कई और सेलेब्स ने ग्रैंड रिसेप्शन में हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें