15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में इस डिजायनर का आउटफिट पहनेंगी कियारा, दिल्ली में परिवार संग तैयारियों में जुटे सिद्धार्थ मल्होत्रा

रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ इस समय अपने होमटाउन दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एक्टर शादी की तैयारियों के अंतिम दौर को संभाल रहे हैं और हर चीज को पर्सनली देख रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे 6 फरवरी को सात फेरे ले सकते हैं. भले ही सिद्धार्थ ​​और कियारा दोनों ही इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस कपल ने अपने बड़े दिन की तैयारियों के अंतिम दौर की शुरुआत कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि शेरशाह कलाकार जल्द ही अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे.

दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ हैं सिद्धार्थ

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ इस समय अपने होमटाउन दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एक्टर शादी की तैयारियों के अंतिम दौर को संभाल रहे हैं और हर चीज को पर्सनली देख रहे हैं. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अपनी शादी के लिए दिल्ली से अपने माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों के साथ राजस्थान के लिए उड़ान भरेंगे.

कियारा आडवाणी का वेडिंग आउटफिट

वहीं दूसरी तरफ होनेवाली दुल्हन वर्तमान में शादी के अपने आउटफिट को अंतिम रूप देने में बिजी हैं. कियारा आडवाणी को मंगलवार रात (31 जनवरी 2023) को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया. कथित तौर पर वो अपनी शादी के लहंगे के आखिरी मिनट के ट्रायल के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस एक प्रिंटेड ओवरसाइज़्ड ग्रे स्वेटशर्ट में नजर आईं जिसे उन्होंने ब्लैक ट्रैक पैंट के साथ पेयर किया था. सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने अपने खास दिन के लिए कस्टम-निर्मित मनीष मल्होत्रा ​​डिज़ाइन को चुना है.

Also Read: साउथ अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के लिए उम्मीद लेकर आई शाहरुख की ‘पठान’, इस मूवी के लिए भी दिखा था ऐसा ही क्रेज
राजस्थान में लेंगे सात फेरे

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ ​​और कियारा एक पारंपरिक पंजाबी रस्म से शादी करेंगे, जो राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की जायेगी. कथित तौर पर, उत्सव एक हल्दी समारोह के साथ शुरू किया जाएगा, इसके बाद मेहंदी, संगीत और एक अंतरंग शादी होगी. शादी के मेहमानों की लिस्ट में जोड़े के तत्काल परिवार और उद्योग के कुछ दोस्त शामिल हैं जिनमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, निर्माता अश्विनी यार्डी और कुछ अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें