14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिकॉन वैली से बिहार आयी पहली अमेरिकन एआई कंपनी, पटना में खोला पहला कार्यालय

टाइगर एनालिटिक्स नाम की यह कंपनी अमेरिका से बिहार में प्रवेश करने वाली पहली आइटी कंपनी बन गयी है.सांता क्लारा मुख्यालय वाली टाइगर एनालिटिक्स ने इस महीने पटना में अपना पहला दफ्तर खोला है.

पटना. अमेरिका के सिलिकॉन वैली में कई सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों का ऑफिस है. अब एक सिलिकॉन वैली आधारित एआई कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए बिहार में प्रवेश करने का फैसला किया है. अमेरिका के सांता कार्ला के हेडक्वार्टर में स्थित टाइगर एनालिटिक्स नाम की इस कंपनी ने पटना में अपना ऑफिस खोला है. मीडिया से बात करते हुए टाइगर एनालिटिक्स के फाउंडर और सीईओ महेश कुमार ने बिहार में अपने पहले ऑफिस खोलने के बाद कहा कि हमने कंपनी की प्रगति के लिए एक जरूरी कदम उठाया है.

बिहार आनेवाली पहली अमेरिकी कंपनी

टाइगर एनालिटिक्स नाम की यह कंपनी अमेरिका से बिहार में प्रवेश करने वाली पहली आइटी कंपनी बन गयी है.सांता क्लारा मुख्यालय वाली टाइगर एनालिटिक्स ने इस महीने पटना में अपना पहला दफ्तर खोला है.टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और सीइओ महेश कुमार ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमने जो शुरुआती कदम उठाये हैं, उनसे आगे चलकर काफी प्रगति हो सकती है. फिलहाल कंपनी के भारत में लगभग चार हजार कर्मचारी हैं. इनमें से ज्यादातर चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में कार्यरत हैं.

भारत में काम कर रहे 4000 से ज्यादा कर्मचारी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के फिलहाल देशभर में 4000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर प्रमुख आईटी शहरों जैसे बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि महेश कुमार खुद में बिहार से ताल्लुक रखते हैं और कोरोना के बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम सुविधा दे दी थी. इसके बाद से ही बिहार और झारखंड के सैकड़ों कर्मचारी अपने घर से काम कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो बिहार में रहकर काम करना चाहते हैं लेकिन वहां काम के ज्यादा अवसर नहीं है. ऐसे में हमने बिहार में अपना ऑफिस खोलने का फैसला किया है.

कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी बिहार के

उन्होंने कहा, ऐसे में हमें महसूस हुआ कि ये काफी प्रतिभाशाली लोग हैं. वे अपने घर बिहार में रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वहां काम का अवसर नहीं है. जब कंपनी ने यह कार्यालय (पटना में) स्थापित किया, तब भी सोशल मीडिया पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आयी. लोग बिहार में टाइगर एनालिटिक्स के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे वापस जा सकें और वहां से काम कर सकें. महेश कुमार सिलिकॉन वैली में बिहार के अन्य सफल उद्यमियों के साथ नियमित रूप से बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अधिक समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

आईटी सेक्टर के बिहार में है कई संभावनाएं

इस मामले पर बिहार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि टाइगर एनालिटिक्स मुख्य रूप से कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में एक सलाहकार कंपनी है. हमें उम्मीद है कि आगे भी बिहार में कई कंपनियां आएंगी. हाल ही में बिहार सरकार के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिलिकॉन वैली गया था और वहां कई कंपनियों के अधिकारियों से बिहार में अपने ऑफिस खोलने पर बातचीत की है. संदीप पौंड्रिक ने आगे कहा कि यह आमतौर पर आईटी कंपनियां भारत में अपने ऑफिस चेन्नई, बेंगलुरु या हैदराबाद में खोलना पसंद करती है और भारत के बाहर बिहार या पटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मगर हम लोगों ने पटना में प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है.

कभी और कंपनियां आयेंगी बिहार

बिहार के उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि पटना के अलग-अलग इलाकों में 12 आईटी टावर बनाए गए हैं. इसे खासतौर पर आईटी कंपनियों के निवेश के लिए आयोजित किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि इस पहल को ध्यान में रखते हुए इसी तरह कई और कंपनियां बिहार आयेंगी. बिहार के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इन गर्मियों में बिहार के सफल प्रौद्योगिकी उद्यमियों के साथ बैठक के लिए सिलिकॉन वैली गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें