हजारीबाग में मिला चांदी के सिक्कों से भरा कलश, ग्रामीणों का लग रहा जमावड़ा
शुक्रवार को नींव खोदने के क्रम में एक मजदूर को चांदी का एक सिक्का मिला. उसने इसकी जानकारी कैलाश सिंह को दी. इसके बाद और खोजबीन करने पर वहां चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के टाटी झरिया प्रखंड के खंभवा गांव में मकान बनाने के लिए खोदी जा रही नींव में चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला है. जहां नींव खोदी जा रही है, वहां भाजपा के नेता कैलाश सिंह का कच्चा मकान है. श्री सिंह सांसद जयंत सिन्हा के टाटी झरिया प्रखंड के प्रतिनिधि हैं. कलश में मिले चांदी के सिक्के 1904 और 1906 ईस्वी के हैं. वहीं, जमीन से निकले चांदी के ऐतिहासिक सिक्कों को देखने के लिए गांववाले भी पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कैलाश सिंह अपने पुराने कच्चे मकान को ध्वस्त कर वहां नया पक्का मकान बनवा रहे हैं.
इसी के लिए जेसीबी की मदद से नींव खोदने के का काम चल रहा है. शुक्रवार को नींव खोदने के क्रम में एक मजदूर को चांदी का एक सिक्का मिला. उसने इसकी जानकारी कैलाश सिंह को दी. इसके बाद और खोजबीन करने पर वहां चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला. कलश में चांदी के 19 सिक्के रखे हुए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कैलाश सिंह के दादा-परदादा ने चोरी होने के डर से चांदी के सिक्के मिट्टी के कलश में डाल कर इसे जमीन के अंदर छिपा दिया होगा. परिवार के लोगों संभावना जता रहे हैं कि उनके पूर्वजों ने कुछ और संपत्ति जमीन में दबायी होगी, जिसकी तलाश के लिए वे पुराने घर के आसपास की जमीन को भी खोदने का मन बना रहे हैं.