19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-धनतेरस से पहले चांदी की तस्करी में तेजी! कानपुर में ढ़ाई करोड़ के सिक्के और जेवर जब्त

Diwali 2021: विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की कल शाम को मिली सूचना के आधार पर तत्काल दो टीम बाराजोड टोल प्लाज़ा पर लगाई गयी, जिसके बाद वहां पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु की गई.

एसजीएसटी के सचल दल ने दिवाली के पहले शिकंजा कसते हुए करीब दो करोड़ का अवैध चांदी को पकड़ा है. सचल दल ने स्मगलिंग कर ले जाई जा रही साढ़े तीन कुंतल (कीमत करीब ढाई करोड़) की चांदी को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि त्योहार से पहले चांदी की स्मगलिंग कर कर्नाटक से आगरा ला जाया जा रहा था.

एसजीएसटी सचल दल ने बाराजोड़ टोल प्लाजा के पास से एसजीएसटी के संभाग जॉइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल विभाग की 2 टीमो ने चांदी को पकड़ा है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये आकी गयी है. वहीं जिस डीसीएम गाडी से चांदी की स्मलिंग कर ले जाया जा रहा था, उसपर भ्रष्टाचार निवारण संघ लिखा हुआ था.

विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की कल शाम को मिली सूचना के आधार पर तत्काल दो टीम बाराजोड टोल प्लाज़ा पर लगाई गयी, जिसके बाद वहां पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु की गई. इसी क्रम में आज सुबह डीसीएम को रोका गया. जिसमे से चांदी बरामद की गयी. वहीं गांड़ी के भीतर चौदह बैगो में चांदी की सिल्ली और जेवर पाया गया. वहीं टीम ने सभी चांदी को जांच कराने के लिए भेजा है.

इधर, पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कुछ देर में पुलिस पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्भेन करेगी.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में 4 नवंबर तक चलने वाला दीपोत्सव मेला शुरू, महिलाओं को पसंद आ रही बनारसी साड़ियां

इनपुट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें