बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की PHOTOS देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें..

बिहार के बेगूसराय में सिमरिया कुंभ मेला 2023 का शुभारंभ हो गया है. बड़ी तादाद में यहां साधु-संतों का जुटान हुआ है. कुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भी भीड़ उमड़ी है. देखिए सिमरिया कुंभ 2023 की खास तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 30, 2023 1:38 PM
undefined
बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 10

Simaria Kumbh Mela 2023: बिहार में साधु-संतों का महाजुटान हुआ है. बेगूसराय जिले में सिमरिया अर्धकुंभ 2023 का आगाज हो चुका है. साधु-संतों ने सिमरिया में कुंभ ध्वज प्रतिष्ठापन व धर्म मंच का रविवार को शुभारंभ किया.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 11

Simaria Kumbh Mela 2023: सिमरिया कुंभ 2023 के आगाज के साथ ही सिमरिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग दूर-दराज से सिमरिया गंगाधाम पहुंच रहे हैं. सतयुगी महाकुंभ ध्वजारोहण और कुंभ सेवा समिति, तदर्थ कुंभ समिति और सर्वमंगला परिवार के संयुक्त प्रयास से यहां महाकुंभ लगा है.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 12

Simaria Kumbh Mela 2023: महाकुंभ धर्ममंच के उद्घाटन कार्यक्रम में रविवार को अयोध्या पीठाधीश्वर श्री 1008श्री जगद्गुरुरामानंदाचार्य स्वामी श्री बल्लभाचार्य जी महाराज ने कहा जब मिथिला की इस भूमि को जब साधु-संतों ने स्वीकार कर लिया तो सिमरिया आदि कुंभस्थली था है और रहेगा. उन्होंने कहा हरिद्वार,उज्जैन,नासिक और प्रयाग राज का कुंभ पूर्ण है तो सिमरिया धाम में नव उदयीमान महाकुंभ है.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 13

Simaria Kumbh Mela 2023: साधु-संतों ने सिमरिया में कुंभ ध्वज प्रतिष्ठापन किया. सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने कहा जन्म जन्मातर का पुण्य फल है कि यह संत समागम देखने सुनने को मिल रहा है.भारत के धार्मिक-आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षितिज पर सिमरिया एक नवल सूर्य के रूप में उदित हो रहा है,हजारों वर्षों से कल्पवास के रूप में प्रतिष्ठित रही यह धरती अपने प्राचीन गौरव को पुन: प्राप्त कर रही है.सिमरिया महाकुंभ विश्व को शांति का संदेश देगा.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 14

Simaria Kumbh Mela 2023: अयोध्या, प्रयाग, काशी, चित्रकूट सहित देश के कई सनातन तीर्थ स्थलों से साधु-संत व विभिन्न अखाड़ा के प्रतिनिधि महंत सिमरिया कुंभ में पहुंचे हैं.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 15

Simaria Kumbh Mela 2023: संतों ने कहा कि सिमरिया में कुंभ पुनर्जागरण की दिशा में तेजी से बढ़ चला है और पूरे देश को एक नई विचारधारा दी है.भारत विश्व गुरू ही नहीं जगत गुरू बनने की राह में अग्रसर है.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 16

Simaria Kumbh Mela 2023: बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 के शुभारंभ ने संपूर्ण राष्ट्र में एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश दिया. बड़ी तादाद में श्रद्धालु सिमरिया पहुंच रहे हैं.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 17

Simaria Kumbh Mela 2023: हर हर महादेव का जयघोष और शंखनाद से ध्वजारोहण समारोह में मौजूद साधु-संतों,श्रद्धालुओं और सनातन धर्मावलंबियों ने अपनी आस्था का अद्भुत नजारा पेश किया. भव्य गंगा आरती का भी आयोजन किया गया.

बिहार के सिमरिया कुंभ 2023 की photos देखिए, साधु-संतों के महाजुटान व श्रद्धालुओं की भीड़ की तस्वीरें.. 18

Simaria Kumbh Mela 2023: सिमरिया कुंभ 2023 के आगाज के मौके पर सियासी दलों के दिग्गज भी पहुंचे. बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेता सिमरिया पहुंचे.

Exit mobile version