Tokyo Olympics 2020 में मानसिक तनाव ! फाइनल से अचानक हटी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, अमेरिका को लगा झटका
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का समय जैसे-जैसे गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे कई चौकाने वाली खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles ) ने फाइनल से अचानक हट गयीं और अपना नाम वापस ले लिया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का समय जैसे-जैसे गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे कई चौकाने वाली खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles ) ने फाइनल से अचानक हट गयीं और अपना नाम वापस ले लिया. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी दंग रह गये. बाइल्स के फाइनल से नाम वापस लेने के बाद अमेरिका को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि स्टार जिम्नास्ट बाइल्स को वॉल्ट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.
फाइनल से बाहर होने के पीछे दिया मेडिकल कारणों का हवाला
ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स फाइनल्स से बाहर हो के पीछे ‘मेडिकल कारणों’ का हवाला दिया. वह वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गई. इसके बाद टीम डॉक्टर के साथ मैदान से चली गई. कुछ मिनट बाद वह आयी तो दाहिने पैर पर पट्टी बंधी थी. उन्होंने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों को गले लगाया और जैकेट तथा स्वेटपैंट पहनी. उनकी जगह जोर्डन चिलेस ने अनइवन बार और बैलेंस बीम स्पर्धा पूरी की.
Official statement: "Simone Biles has withdrawn from the team final competition due to a medical issue. She will be assessed daily to determine medical clearance for future competitions."
Thinking of you, Simone! pic.twitter.com/QA1GYHwWTv
— USA Gymnastics (@USAGym) July 27, 2021
सिमोन बाइल्स के फाइनल से बाहर होने के बाद अमेरिका को लगातार तीसरे ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. अमेरिकी टीम ने फाइनल्स वॉल्ट से शुरू किया और बिलेस आखिरी स्थान पर उतरी. उन्हें ‘अमानार’ वॉल्ट करना था जिसमें जिम्नास्ट कूदकर हवा में ढाई बार घूम जाता है.
बिलेस ने हवा में रहते हुए ही अपना मन बदला और डेढ बार ही घूमी. उसके बाद पोडियम से उतरकर टीम डॉक्टर मार्सिया फॉस्टिन के साथ चली गई. अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने बताया नहीं है कि बिलेस को क्या ‘मेडिकल समस्या’ है लेकिन एक बयान में कहा गया कि भावी स्पर्धाओं के लिये उनका प्रतिदिन मेडिकल परीक्षण किया जायेगा.