Loading election data...

धनबाद : पीएम के दौरे से पहले सिंदरी की सड़कों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी को बलियापुर में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को नगर निगम की पूरी टीम सड़क पर उतरी. बरवाअड्डा एयरपोर्ट से बलियापुर-सिंदरी तक सड़क का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 7:26 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद के दौरे पर आ रहे है. इस दौरान पीएम हर्ल के सिंदरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. उपायुक्त, एसएसपी, एसडीएम के दौरे के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने सिंदरी का दौरा किया. उन्होंने अटल चौक गोशाला मोड से आंबेडकर चौक रोहड़ाबांध तक सड़क व सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे से पहले अटल चौक से आंबेडकर चौक तक सड़क को दुरुस्त किया जायेगा. मुख्य सड़क लाइटें लगायी जायेगी. साफ-सफाई युद्धस्तर पर की जायेगी. उनके साथ सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी थे.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सड़क पर उतरी निगम की पूरी टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी को बलियापुर में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को नगर निगम की पूरी टीम सड़क पर उतरी. बरवाअड्डा एयरपोर्ट से बलियापुर-सिंदरी तक सड़क का निरीक्षण किया. सड़क की स्थिति, सड़क के बगल में झाड़ी व साफ-सफाई का जायजा लिया. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है. सड़क के लिए अलग टीम है, साफ-सफाई के लिए अलग टीम है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक नगर निगम लगातार काम करेगी.

Also Read: धनबाद : पीएम मोदी 27 को कर सकते हैं रात्रि विश्राम

Next Article

Exit mobile version