20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान को पसंदीदा एक्टर बताने की सजा, ‘भाई’ के फैंस ने ट्रोल किया तो बोले सिंगर अमाल मलिक – ‘दुनिया में…’

Amaal Mallik engages in Twitter battle with Salman Khan fans : बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक (Amaal Mallik) ट्विटर पर अचानक ट्रेंड होने लगे. हाल ही में उन्होंने खुद को शाहरुख खान का फैन बताया था. ये बात सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को पसन्द नहीं आई. इसके कारण भाईजान के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. जिसके बाद अमाल ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया.

Amaal Mallik engages in Twitter battle with Salman Khan fans : बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक (Amaal Mallik) ट्विटर पर अचानक ट्रेंड होने लगे. हाल ही में उन्होंने खुद को शाहरुख खान का फैन बताया था. ये बात सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को पसन्द नहीं आई. इसके कारण भाईजान के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. जिसके बाद अमाल ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया.

दरअसल एक इंटरव्यू में सिंगर अमाल मलिक ने कहा था कि शाहरुख़ ख़ान उनके पसंदीदा एक्टर हैं. ये सुनकर सलमान खान के फैंस उनपर भड़क गए और उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे. ये सब के बाद सिंगर ने अपने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जवाब दिया.

अमाल ने ट्वीट कर लिखा, आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है. यह सब शाहरुख़ ख़ान को पसंदीदा एक्टर बताने से शुरू हुआ और यह बेवकूफ़ पागल हो गये. मैं सलमान ख़ान की इज़्ज़त करता हूं. उन्होंने मुझे लॉन्च किया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके फैंस की बदतमीज़ी की बर्दाश्त करूंगा.

एक अन्य ट्वीट में अमाल ने लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि भाईटार्ड्स मेरे ट्वीट को रिपोर्ट कर रहे हैं और अपने ट्वीट को डिलीट कर रहे हैं. उम्मीद है, लोग इससे कुछ समझ पाएंगे कि आप लोगों को उनकी पसंद बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. आपकी अपनी पसन्द है, मेरी अपनी पसन्द है. कितने बार लिखना पड़ेगा. पता नहीं। लगता है, यह लोग थकते नहीं इंसल्ट होके भी.

हाल ही में टी-सीरीज़ के लिए अमाल मलिक ने ज़रा ठहरो गाना कंपोज़ किया है, जिसे उनके भाई अरमान और तुलसी कुमार ने आवाज़ दी है. उनके पिता डब्बू मलिक ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को फैंस ने खूब पसन्द किया था.

Also Read: सुशांत के घर के बाहर दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ के राज से हटा पर्दा, शिबानी दांडेकर ने बताया कौन है वो लड़की

बता दें कि अमाल मलिक हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के एक बेहद प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अमाल, सिंगर-एक्टर-म्यूज़िक कंपोज़र डब्बू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं. वहीं, उनके दादा सरदार मलिक 50 और 60 के दौर के बेहद सफल म्यूज़िक कंपोज़र रहे थे. अमाल मलिक के अंकल अबु मलिक बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आ चुके हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें