13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhupendra Singh: मेरा रंग दे बसंती चोला… समेत कई हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले भूपिंदर सिंह का निधन

Bhupendra Singh: भूपिंदर सिंह (Bhupendra Singh) बॉलीवुड के जाने माने गायक थे. कई गीतों को उन्होंने अपनी आवाज से संवारा था. उन्होंने मोहम्मद रफी, मन्ना डे, तलत महमूद, आरडी बर्मन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले और बप्पी लाहिड़ी समेत कई अन्य गायकों के साथ यादगार गीत गाए हैं.

Bhupendra Singh: बॉलीवुड के जाने माने पार्श्व गायक (Playback Singer) भूपिंदर सिंह (Bhupendra Singh) का निधन हो गया है. सोमवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. भूपिंदर सिंह जी तबीयत बीते कुछ समय से खराब चल रही थी. वो लगातार डॉक्टरों की देखरेख में थे. जानी मानी गायिका मिताली सिंह उन्ही की बेटी है.

जाने माने गायक थे भूपिंदर सिंह: भूपिंदर सिंह (Bhupendra Singh) बॉलीवुड के जाने माने गायक थे. कई गीतों को उन्होंने अपनी आवाज से संवारा था. उन्होंने मोहम्मद रफी, मन्ना डे, तलत महमूद, आरडी बर्मन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले और बप्पी लाहिड़ी समेत कई अन्य गायकों के साथ यादगार गीत गाए हैं. फिल्म सत्ते पे सत्ता, दूरियां, हकीकत समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गीत को उन्होंने अपनी आवाज दी थी.

निधन से शोक की लहर: भूपिंदर सिंह के निधन से फिल्मी दुनिया को झटका लगा है. कई गायक और फिल्मी कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर रिश्तेदारों और फिल्मों से जुड़े लोगों का आना जाना शुरु हो गया है.

बता दें, पार्श्व गायक भूपिंदर सिंह देश के बड़े गायकों में से एक दे. उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 1940 को हुआ था. संगीत उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता भी एक महान संगीतकार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें