Kailash Kher ने राम मंदिर को लेकर कह दी ये बात, वीडियो में कहा भारत की संस्कृति तो . . .
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राममंदिर निर्माण में बालीवुड के दिग्गज कलाकार भी रामभक्त की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कलाकार मंदिर निर्माण में खुद आर्थिक सहयोग के साथ वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से भी जुड़ने की अपील कर रहे हैं. गायक कैलाश खेर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राममंदिर निर्माण में बालीवुड के दिग्गज कलाकार भी रामभक्त की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कलाकार मंदिर निर्माण में खुद आर्थिक सहयोग के साथ वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से भी जुड़ने की अपील कर रहे हैं. गायक कैलाश खेर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. 15 जनवरी से शुरू हुए मंदिर के लिए धनराशि संग्रह का यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.
कैलाश वीडियो में कह रहे हैं भारत में जो राम मंदिर बन रहा है वो राम मंदिर नहीं, राष्ट्र मंदिर है. हमारी पुरातन सभ्यता भगवान राम के आदर्शों पर चलती है. इस राष्ट्र मंदिर के निर्माण में सबको सहभागी होना है. राम मंदिर के दान में अपना योगदान दीजिए.
वीडियो में कैलाश ने लिखा ये कैप्शन
सिंगर कैलाश खेर ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है, भारत देश मंदिरों,देवालयों का खण्ड है हमारी संस्कृति का मूल पोषण स्थल. भारत का वर्चस्व,वैभव पुन: लौट रहा,राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का निर्माण,सभी इस महायज्ञ में करें योगदान, युग परिवर्तन. इस वीडियो को अब तक फैंस का ढेर सारा प्यार मिल चुका है.
अक्षय कुमार ने वीडियो जारी कर कही थी ये बात
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये धन संग्रह का देशव्यापी कार्यक्रम चल रहा है. बॉलीवुड सितारे में भी एक-एक करके मंदिर के लिए रकम डोनेट कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी किया और कैप्शन में लिखा, “बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.”
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
राष्ट्रपति कोविंद सहित कई राजनेता भी इसमें अपना सहयोग देने का ऐलान कर चुके हैं. आप भी ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दान दे सकते हैं.
Posted By: Shaurya Punj